img-fluid

जब स्वदेश के सेट पर हुआ था शाहरुख खान के साथ बुरा हादसा

May 18, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन साल 2001 उनके लिए शारीरिक रूप से दिक्कतों (Physical Problems) से भरा रहा। फिल्म शक्ति: द पावर (Shakti: The Power) की शूटिंग के दौरान उनकी कमर में गंभीर चोट लग गई थी और उन्हें डिस्क की समस्या हो गई थी। काफी इलाज के बाद उन्हें स्पाइनल सर्जरी करवानी पड़ी, जिसमें उनकी रीढ़ में एक छोटा सा डिस्क लगाया गया। इसी दौरान वह आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेस की शूटिंग भी कर रहे थे। इसी दौरान एक्टर एक और एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। लेकिन गनीमत रही कि उन्हें चोटें नहीं आई।

सपोर्टिंग एक्टर की गलती
स्वदेश में शाहरुख खान के साथ काम करने वाले एक्टर दया शंकर पांडे ने एक इंटरव्यू फिल्म से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा बताया। एक्टर ने कहा, “एक सीन था जिसमें मुझे बाइक चलानी थी और शाहरुख पीछे बैठे थे। असल में मैं बाइक चलाने में बहुत अच्छा नहीं हूं। मैंने आशुतोष सर से कहा कि मैं बाइक के पीछे बैठ जाता हूं और शाहरुख बाइक चला लें। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बोले, ‘शाहरुख तो यूएस से लौटा किरदार है, उसे गांव नहीं पता, तुम उसे दिखाओगे। तुम्हें ही बाइक चलानी है।’


शाहरुख खान ने ऐसे संभाली बात
एक्टर दया शंकर ने आगे बताया कि उन्होंर शाहरुख के कहने से बाइक आगे बढ़ाई और सभी एक बड़े एक्सीडेंट का शिकार हो गए। एक्टर ने कहा, “मैंने क्लच दबाया, गियर डाला और बाइक को एक्सीलेरेट किया। यकीन नहीं होगा, लेकिन बाइक अचानक हवा में उठ गई और शाहरुख खान जमीन पर गिर पड़े। मैं डर के मारे कांप रहा था, बाइक वहीं छोड़ दी और कुछ समझ नहीं आ रहा था। मुझे लगा, मेरा करियर यहीं खत्म।” आगे एक्टर ने बताया कि कैसे शाहरुख ने स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा, उसी वक्त शाहरुख भयंकर कमर के दर्द से जूझ रहे थे। सेट पर उनके साथ फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद था। मैं उन्हें देख रहा था, लेकिन डर इतना था कि मैं उन्हें उठाने तक नहीं गया। वो खुद उठे, मेरी ओर आए और चुपचाप मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले ‘मुझे पता था, तुम्हें बाइक चलाना नहीं आता।’” दया शंकर ने बताया आगे उन्होंने आशुतोष के गुस्से को ठंडा करने के लिए सारा इल्जाम अपने उपर ले लिया।

Share:

  • यूनुस सरकार को झटका..., भारत ने पूर्वोत्तर के बंदरगाहों के जरिए बांग्लादेशी सामान के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

    Sun May 18 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) ने बांग्लादेश सरकार (Bangladesh government) के प्रमुख मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद अपने पूर्वोत्तर भूमि बंदरगाहों (Northeast Land Ports) – असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम – और पश्चिम बंगाल में फुलबारी और चंगराबांधा के जरिए से बांग्लादेशी रेडीमेड कपड़ों (Bangladeshi readymade garments), प्लास्टिक समेत अन्य प्रोडक्ट्स के प्रवेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved