विदेश

मां ने जब अपनी बेटी के कातिलों को पकड़ने का ठाना तो एक-एक कर बेटी के 10 कातिलों को पकड़ा


मैक्सिको सिटी । संगठित आपराधिक गिरोहों (Organized Criminal Gangs) के लिए मैक्सिको (Mexico) दुनियाभर में कुख्यात है. सरकार और पुलिस भी यहां के अपराधियों से त्रस्त रहती है. ऐसे ही एक गिरोह ने मिरियम रोडरीगुज नाम की महिला की 20 साल की बेटी करेन को किडनैप कर लिया और फिर हत्या भी कर दी. 2012 में किडनैप किए जाने के दो साल बाद करेन की बॉडी मिली थी. पुलिस जब अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही तो मिरियम ने खुद ही हर कातिल को पकड़ने की मुहिम शुरू कर दी. हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिरियम की विस्तृत कहानी प्रकाशित की है.

मिरियम कातिलों की पहले जासूसी करती थीं, ऑनलाइन जानकारी जुटाती थीं, अपराधियों के करीबियों से मिलती थीं और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद वह अगला कदम बढ़ातीं. मिरियम का मिशन आखिरकार सफल रहा और बेटी के ज्यादातर जीवित कातिल जेल में पहुंच गए. मिरियम एक्टिविस्ट के रूप में उन पैरेंट्स की मदद भी करने लगीं जिनके बच्चे उनकी बेटी की तरह ही गायब हो गए थे.

मिरियम ने कातिलों तक पहुंचने के लिए अपने बाल भी कटवा लिए थे और फिर कभी चुनाव अधिकारी बनकर तो कभी स्वास्थ्यकर्मी के रूप में अपराधियों के बारे में जानकारियां जुटाती थीं. बेटी के कातिलों को पकड़ने के बाद मिरियम उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया करती थीं. सभी कातिलों तक पहुंचने में मिरियम को करीब 3 साल लग गए. बेटी का शव मिलने के बाद उन्होंने यह मिशन 2014 में शुरू किया था.

बेटी के आखिरी कातिल को पकड़ने के कुछ ही हफ्ते बाद मदर्स डे के दिन, 2017 में मिरियम को उनके घर के सामने गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के वक्त पति घर में टीवी देख रहे थे. जब वे शव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मिरियम का एक हाथ उनके पर्स में है, पिस्तौल के बिल्कुल पास.

Share:

Next Post

ड्रग्स केस : अर्जुन रामपाल आज नहीं करेंगे NCB पूछताछ का सामना, ये है वजह

Wed Dec 16 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) आज (16 दिसंबर) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की पूछताछ का सामना नहीं करेंगे। आज एक्टर को 11 बजे एनसीबी के दफ्तर में हाजिर होना था। अर्जुन रामपाल को एनसीबी की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन एक्टर की लीगल […]