इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस थाना बनने से रोका तो प्रशासन ने किया राज फाश, अहिल्या के नाम पर करोड़ों का खेल

गृह निर्माण संस्था ने किया शासकीय जमीन पर कब्जा… दो हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर प्लाट भी काट डाले

इंदौर। सरकारी जमीन पर बन रहे पुलिस थाने में गृह निर्माण संस्था के कर्ताधताओं ने खलल डाला तो प्रशासन ने गृह निर्माण संस्था की करोड़ों की धांधली उजागर कर दी। कालोनाइजरों के खिलाफ फिलहाल दर्ज की गई एफआईआर में 2 हेक्टेयर सरकारी जमीन हथियाना बताया गया। साथ ही संस्था की एक कॉलोनी की फाइलें भी खोल दी हैं, जिसमें 7 हेक्टेयर का नक्शा पास कराए बगैर विकास के मामले की जांच की जा रही है।


दरअसल, पिछले दिनों चंदन नगर थाने के अंतर्गत आने वाली द्वारकापुरी पुलिस चौकी को थाने का वजूद मिला था, यह थाना नगर निगम के झोन के पास बनी खाली बिल्डिंग सें संचालित किया जा रहा था, पर उसमें हवालात न होने और पर्याप्त कमरों के अभाव को देखते हुए थाने के लिए फूटी कोठी से निगम झोन के बीच आने वाली पानी की टंकी के पास सरकारी जमीन पर हाईटेक थाने की बिल्ंिडग बनाने को मंजूरी मिली थी। इसी दौरान अहिल्या माता सेवक संघ गृह निर्माण सहकारी संस्था के कर्ताधर्ता ने अपनी भूमि पर थाना बनाने की शिकायत करते हुए आपत्ति लगाई। प्रशासन ने जमीन की नप्ती करा डाली, जिसमें कई अनियमितताएं आने के बाद प्रशासन की और से राजस्व निरीक्षक शंकर डाबर की शिकायत पर कल संस्था के अध्यक्ष देवकरण पर जालसाजी का केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि संस्था द्वारा करीब 2 हेक्टेयर अतिरिक्त सरकारी भूमि पर नियमों के विरुद्ध निर्माण किया गया और करोड़ों कमाए गए। जमीन की नप्ती के बाद जांच के लिए गठित प्रशासन के दल ने मौके का निरीक्षण किया तो प्लाटों के साइजों में भी गड़बडिय़ां निकलीं। साथ ही कॉलोनी की सडक़ की चौड़ाई भी नियमानुसार नहीं पाई गई। यही नहीं, प्रशासन के दल ने अन्य खामियों का भी जिक्र अपने प्रतिवेदन में किया । उधर राऊ तहसीलदार के अनुसार तेजपुर गड़बड़ी में भी संस्था द्वारा करीब 7 एकड़ भूमि पर विकसित की गई सूर्यदेव नगर नामक कॉलोनी की भी जांच की जा रही है। आशंका है कि उक्त कॉलोनी का नक्शा पास कराए बगैर विकास कार्य किए गए हैं। फिलहाल इस मामले के तकनीकी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अगर कर्ताधर्ताओं द्वारा नक्शा नहीं दिखाया गया तो इस मामले में भी पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई करवाई जाएगी। द्वारकापुरी थाने में दर्ज एफआईआर की विवेचना की जा रही है। अगर आरोपी एक से अधिक पाए गए तो पुलिस द्वारा इनके नाम भी प्रकरण में शामिल करेगी।

Share:

Next Post

INDORE : 500 भाजपा कार्यकर्ताओं का हो जाएगा सरकारी विभागों में दखल

Fri Jul 9 , 2021
10 साल बाद प्रभारी मंत्री करवा रहे हैं जिला और राज्य स्तरीय समितियों में अशासकीय सदस्यों की नियुक्तियां… मंत्री ने सौंपी सूची इंदौर, राजेश ज्वेल। राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointments) का सिलसिला भी शासन (Governance) द्वारा शुरू करवाया जा रहा है। अभी तो केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) का विस्तार हुआ, वहीं प्रदेश में भी खाली पड़े […]