देश

भात भरने पहुंचे मामा ने लगाया 500-500 के करारे नोटों का ढेर, गड्डियां देख सब अचंभित

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात में अनोखी मिशाल पेश की. यह शहर ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. भात भरने पहुंचे मामा ने विधवा बहन की बेटी की शादी में नोटों का ढेर लगा दिया. पूरे एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए. इतना ही नहीं मामा ने करोड़ों रुपए के गहने भी दिए. इसका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

हरियाणा के रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव आसलवास के रहने वाले सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. लेकिन वह काफी लंबे समय से रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती है. सतबीर की इकलौती बहन के पति की लंबे समय पहले मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से सतबीर अपनी बहन की मदद करने से पीछे नहीं हटते, उनकी एक ही भांजी है. भांजी की शादी से पहले भाई की तरह से भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बहन के घर पहुंचे.


शाम को जब भात देने की रस्में निभानी शुरू की, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. सतबीर ने अपनी बहन के घर 500-500 के नोट की गडि्डयों का ढेर लगा दिया. इसमें पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपए भात में कैश दिए. इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के गहने और अन्य सामान भी अपनी बहन और भांजी के लिए दिया. भात देने के दौरान बनाए गए वीडियो में कैश की गडि्डयों और गहने देने का वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि सतबीर का खुद का क्रैन का कारोबार है. वे गांव में ही परिवार के साथ रहते हैं. अच्छी खासी जमीन के मालिक सतबीर शुरुआत से ही अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते आ रहे है. ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के रूप में ऐसी मिशाल पेश की जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है.

Share:

Next Post

उत्तरकाशी में अब मौसम बना दुश्मन! टनल के पास हो रही बारिश, कब तक सुरंग से बाहर आएंगे 41 मजदूर?

Tue Nov 28 , 2023
नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttrakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 मजदूरों को बचाने की कवायद के बीच एक बड़ी टेंशन सामने आई है. उत्तरकाशी में मजदूरों को बचाने के रास्ते में अब मौसम दुश्मन बनकर खड़ा हो गया है. एक ओर जहां 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम […]