जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलगुरू की नियुक्ति के विरोध और अन्य मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कुलगुरू के कार्यालय का घेराव कर दिया, हाथों में कटोरा लेकर अपनी मांगों के लिये भीख मांगी। रादुविवि से संबद्ध अनेक महाविद्यालयों के छात्र एवं अन्य विभागों के छात्रों ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में कुलगुरु कार्यालय का घेराव कर दिया। विश्वविद्यालय में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं और प्रशासन की उपेक्षा से आक्रोशित छात्रों का गुस्सा पड़ा। छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
छात्रों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। उन्हें न तो यात्रा भत्ता मिल रहा है और न ही खेल प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। खिलाडिय़ों को अपने खर्चे पर प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ रहा है, जबकि कुलगुरु अपनी विलासिता में मस्त है। जब पूरे देश में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शारीरिक शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने की बात हो रही है, तब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में खेल विभाग की यह दुर्दशा बेहद चिंताजनक है। छात्रों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्रों के प्रदर्शन के चलते प्रभारी कुलसचिव एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने छात्रों को आश्वासन दिया कि तत्काल ही मांगो को पूरा किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, संगठन प्रभारी साहिल यादव, प्रतिक शुक्ला, अनुज यादव, अभिषेक दहिया, हर्ष, पुष्पेन्द्र गौतम, राखी, पलक, हर्षा, निशा, सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved