बड़ी खबर

महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? CM शिंदे ने अधिकारियों को दी ये ‘सुपरपॉवर’


मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सत्ता संभालने के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं. निर्धारित मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नौकरशाहों को अर्ध-न्यायिक शक्तियां प्रदान की हैं. सीएम के इस कदम पर विपक्ष ने नाराजगी जताई है. अजीत पवार, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने सीएम के फैसले को अलोकतांत्रिक करार दिया है.

महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार? : वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान को दोहराते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार जल्द ही होगा. उन्होंने कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई तारीख नहीं बताई है. शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर ने पहले कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार से पहले होगा. भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को घोषणा की कि मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले होगा ताकि अभिभावक मंत्री अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें.

दिल्ली में शिंदे और फडणवीस : बता दें कि एकनाथ शिंदे और फडणवीस दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. दोनों नेता शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव की बैठक में शामिल हुए. शिंदे रविवार को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल हुए.


अजीत पवार ने शिंदे पर साधा निशाना : अजीत पवार ने एकनाथ शिंदे के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे सीएम के रूप में शपथ लेने के एक महीने से अधिक समय तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने में विफल रहे. नौकरशाहों के बजाय सभी शक्तियां मुख्य सचिव को सौंपी जानी चाहिए थीं. हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में हैं. विधायकों के पास कोई शक्ति नहीं है और न ही कोई कैबिनेट सदस्य हैं. ऐसी परिस्थितियों में नौकरशाह निर्वाचित प्रतिनिधियों की तुलना में अधिक शक्तिशाली हो गए हैं.

एकनाथ शिंदे का पलटवार : विपक्ष की आलोचना के बीच शिंदे ने कहा कि अर्ध-न्यायिक मामलों को छोड़कर सचिवों को कोई मंत्रिस्तरीय अधिकार नहीं दिया गया है. सभी शक्तियां पहले की तरह मंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के पास निहित हैं. यह कहना पूरी तरह गलत है कि सभी निर्णय लेने की प्रक्रिया सचिवों को सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि 4 अगस्त के आदेश के अनुसार, मंत्रियों की कुछ शक्तियां सचिवों को प्रदान की गई हैं, लेकिन ये केवल अर्ध-न्यायिक मामलों को दाखिल करने और सुनवाई के लिए हैं.

जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार : शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के 35 दिन से अधिक समय बीत चुका है लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक शिंदे और फडणवीस पहले से ही राजधानी में हैं और बीजेपी के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि मंत्रियों की सूची बना ली गई है और विभागों के आवंटन के लिए भाजपा आलाकमान की मंजूरी का इंतजार है.

Share:

Next Post

गाजियाबाद के सुराना गांव में 12वीं सदी से ही लोग नहीं मनाते रक्षाबंधन

Sun Aug 7 , 2022
नई दिल्ली । गाजियाबाद (Ghaziabad) के सुराना गांव में (In Surana Village) 12वीं सदी से ही (Since 12th Century) लोग रक्षाबंधन नहीं मनाते हैं (People do not Celebrate Rakshabandhan) । गांव के लोगों के मुताबिक, इस गांव में मोहम्मद गोरी ने कई बार आक्रमण किए, लेकिन हर बार उसकी सेना गांव में घुसने के दौरान […]