img-fluid

कब लगेगा चंद्र ग्रहण, क्‍या मान्‍य होगा सूतक काल? जाने भारत में दिखाई देगा या नहीं

  • March 13, 2025

    नई दिल्‍ली । साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) 14 मार्च 2025 यानी कल लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण पर होली (Holi) का संयोग भी बनने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. साथ ही, यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगना खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है. सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है, तब चंद्रग्रहण लगता है. आइए जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं और इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं.

    चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2025 Timings)
    साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 यानी कल सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 02 मिनट रहेगी.

    कितने बजे दिखेगा ब्लड मून? (Blood Moon On Holi 2025)
    चंद्र ग्रहण सुबह 09 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा. इसी बीच ब्लड मून का नजारा सुबह 11 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक दिखाई दे सकता है.


    कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2025 where to watch)
    साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है. बल्कि, यह चंद्रग्रहण उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, नॉर्थ साउथ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में ये ग्रहण दिखाई देगा.

    चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं (Chandra Grahan 2025 Sutak Kaal Timing)
    चंद्र ग्रहण शुरू होने से लगभग 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. सूतक काल में देवी-देवताओं की पूजा या अनुष्ठान जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

    ब्लड मून क्या होता है? (What Is Blood Moon)
    जब चांद धरती की परछाई के पीछे पूरी तरह से ढक जाएगा तब इस पर सूरज की कोई रोशनी नहीं पड़ रही होगी. यह अंधेरे में चला जाएगा. लेकिन चांद कभी पूरी तरह से काला नहीं होता. यह लाल रंग का दिखने लगता है. इसलिए कई बार पूर्ण चंद्र ग्रहण को लाल या खूनी चांद भी कहते हैं.

    चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव (Chandra Gharan 2025 effect on zodiac signs)
    14 मार्च को लगने जा रहा है चंद्रग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. वृषभ, मिथुन, कर्क और वृश्चिक वालों के लिए यह साल का पहला चंद्रग्रहण बहुत ही शुभ माना जा रहा है और लाभ होने की संभावना भी बन रही है. इसके अलावा, यह चंद्र ग्रहण सिंह, तुला और मकर राशि वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है.

    चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें (Chandra Grahan 2024 dos and donts)

    चंद्र ग्रहण के दौरान क्या न करें
    1. चंद्र ग्रहण के दौरान क्रोध न करें, क्रोध करने से अगले 15 दिन आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं.

    2. चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण न करें. साथ ही पूजा पाठ करना भी वर्जित माना जाता है.

    3. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं.

    4. चंद्र ग्रहण के दौरान व्यक्ति को किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. माना जाता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है.

    5. ग्रहण की अवधि में पति-पत्‍नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. ऐसा करने से आपके घर की सुख-शांति खराब हो सकती है.

    चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें (Precaution during Chandra grahan)
    1. चंद्र ग्रहण के दौरान सिर्फ भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है.

    2. चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए.

    3. चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.

    4. ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.

    Share:

    Mumbai: लीलावती अस्‍पताल में काला जादू...., फर्श के नीचे मिला इंसानी हड्डियों और बालों से भरा कलश

    Thu Mar 13 , 2025
    मुम्बई। मुंबई (Mumbai) का मशहूर लीलावती हॉस्पिटल (Lilavati Hospital) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार किसी सेलिब्रेटी या बड़े बिजनेसमैन (Celebrity or big Businessman) के यहां एडमिट होने के कारण ये अस्‍पताल सुर्खियों में नहीं आया बल्कि इस बार ऐसी अजीब वजह से चर्चा में हैं जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved