टोक्यो। जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान पहुंचे भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई। जदयू सांसद ने ये भी कहा कि जब बात देश की होती है तो हम सभी राजनीतिक पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। संजय झा ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ छद्म युद्ध करने का भी आरोप लगाया।
जापान दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जदयू सांसद संजय कुमार झा ने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में कहा, ‘हम पिछले 3 दिनों से जापान में हैं। प्रतिनिधिमंडल में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के सदस्य हैं। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, चुनाव हम एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं लेकिन जब देश की बात आती है, तो हम सब एक हैं। यह घटना (पहलगाम आतंकी हमला) कोई साधारण घटना नहीं है। पाकिस्तान पिछले 40 वर्षों से छद्म युद्ध लड़ रहा है, क्योंकि वह हमसे सीधा युद्ध नहीं कर सकता। भारत कई दशकों से आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया। मैं श्रीनगर गया था, वहां पर्यटन फल-फूल रहा था। जम्मू-कश्मीर में पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी कैंपों को नष्ट किया।’
प्रतिनिधिमंडल में शामिल टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान को दो सप्ताह का समय दिया, यह सोचकर कि वे कुछ कार्रवाई करेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे। भारत ने 14 दिनों के बाद एयरस्ट्राइक्स किए और 9 आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया। हमने एक भी नागरिक की जान को खतरे में डाले बिना उन आतंकी ढांचों को नष्ट किया।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम अलग-अलग राजनीतिक दलों से हो सकते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है। हमारे प्रतिनिधिमंडल में जॉन ब्रिटास, सलमान खुर्शीद और मैं विपक्षी दलों से हैं, लेकिन जब देश की बात आती है, तो हम सभी एकजुट हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। इस बार हम सबूत लेकर आए हैं। मैं चाहता हूं कि यहां रहने वाले लोग अपने समुदाय में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करें।’
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, ‘आतंक के खिलाफ हर देश में जनमत तैयार करना ही हमारा लक्ष्य है। एक विरोध और क्रोध का भाव चाहिए। जब तक वो विरोध और क्रोध का भाव नहीं होगा तब तक हम आतंकवाद का खात्मा नहीं कर पाएंगे। हमें तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस करनी होगी। अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जिस तरह सबने मिलकर काम किया। शांति और विकास के क्षेत्र में बहुत काम किया गया। यह शांति और विकास किसी का रास नहीं आया और इसीलिए पाकिस्तान की तरफ से अशांति पैदा करने की कोशिश लगातार की जा रही है।’
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हमारा संकल्प आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को समाप्त करने का है। 1947 में दो रास्ते थे। पहले रास्ते में हमने तय किया कि हम सब मिल कर रहेंगे। किसी और ने सिर्फ धर्म के नाम पर देश बनाया। कुछ सालों में यह साबित हो गया कि धर्म के नाम पर देश नहीं बना सकते। बांग्लादेश बना जिसमें भारत का बहुत बड़ा योगदान रहा, हमने जो रास्ता चुना है वही विश्व का रास्ता है। विश्व शांति का रास्ता है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved