उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जहाँ बारिश का पानी जमा हुआ वहाँ खुद पहुँच गए निगम कमिश्नर

उज्जैन। रविवार शाम हुई जोरदार बारिश के चलते आधा शहर जल जमाव की जद में आ गया था और नाले-नालियाँ ठीक से साफ नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था। दोपहर बाद निगम आयुक्त ऐसे इलाकों का जायजा लेने पहुँचे। नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा सोमवार को जल भराव वाले क्षेत्र नानाखेड़ा बस स्टैंड, महामृत्युंजय द्वार, हरिफाटक क्षेत्र, केशव नगर, फ्रीगंज आदि में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सफाई अमला युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए नालियों में जमा होने वाले कचरे को लगातार निकालने का काम करे।



बारिश के दौरान भी शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखना होगा। शनिवार व रविवार रात्रि में बारिश के कारण कई निचले क्षेत्रों और गलियों में जलभराव की स्थिति बनी थी, हालांकि नगर निगम ने दावा किया कि सफाई अमले द्वारा तत्काल ऐसे नाले और नालियों पर लगी स्क्रीनिंग जालियों में फंसे कचरे को साफ किया गया लेकिन बारिश के दूसरे दिन भी कल दिनभर कई निचली बस्तियों में पानी भरा नजर आता रहा। निगम आयुक्त ने सभी झोन के अधिकारियों से कहा कि बारिश में सभी जल भराव वाले क्षेत्रों में निगाह रखकर लगातार सफाई की जाए और कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Share:

Next Post

देवास गेट, चामुंडा व चरक अस्पताल पर रुक कर यात्रियों को बैठाने वाली बसों के परमिट होंगे रद्द

Tue Jun 14 , 2022
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न-पूरे शहर में यातायात की व्यवस्था खराब जिले में जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएँ होती हैं उन्हें चिह्नित किया उज्जैन। आगर रोड पर देवास गेट से कोयला फाटक तक कई जगह यात्री बसें सड़क पर ही खड़ी हो जाती हैं और यात्रियों को बैठाने लगती हैं जिससे ट्रैफिक जाम होता […]