विदेश

कोराना वायरस को लेकर फिर दी WHO ने नसीहत


जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को आगाह करते हुए आज कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में आई कमी को देखकर लापरवाही बरतने से इस त्योहारी मौसम में स्थिति गंभीर हो सकती है।

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह (Dr. Poonam Khetarpal Singh) ने सोमवार को कहा कि इस क्षेत्र में हाल में कोरोना संक्रमण के ताजे मामलों में हल्की गिरावट आई है लेकिन इससे निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है। इस क्षेत्र में अब भी कोरोना संक्रमण के अधिक मामले हैं। कोरोना महामारी का कहर अब भी जारी है और इसके प्रसार को रोकने के लिए लगातार सावधानी भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी मौसम और सर्दी के मौसम में हमारे लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण की स्थिति और गंभीर हो सकती है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा, त्योहारी मौसम में हमें एक व्यक्ति के रूप में अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि हम शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तथा हाथों की स्वच्छता का ख्याल रखेंगे।

इसके साथ ही उनका कहना था कि हम मास्क पहनेंगे और छींकनें तथा खांसने के समय कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों को नजरअंदाज करना चाहिए और जिस जगह पर हवा की आवाजाही ठीक न हो या वो जगह खुली न हो और ताजी हवा न आ पाए, वहां नहीं रहना चाहिए।

डॉ. खेत्रपाल ने कहा कि सदस्य देश कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़ाने का सम्मिलित प्रयास कर रहे हैं, ताकि संक्रमित व्यक्तियों का पता जल्द चल पाए और उनके संपर्क में आए लोगों की समय पर ट्रैकिंग हो पाए तथा संक्रमित व्यक्ति का समुचित उपचार शुरु हो जाए। इसी जज्बे के साथ हमारा प्रयास बरकरार रखने की जरूरत है।

Share:

Next Post

अखिलेश का कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर योगी पर हमला, कहा सपा सरकार में हुआ तैयार

Tue Oct 20 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रपंची भाजपा सरकार जैसी कोई सरकार प्रदेश की जनता ने नहीं देखी है। इतना कृतघ्न नेतृत्व भी भाजपा के अलावा दूसरा नहीं जो समाजवादी सरकार के विकास कार्यों के लिए उसको श्रेय नहीं देना चाहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चौथे साल में भी […]