खेल

इंग्लैंड के खिलाफ कौन खेलेगा रोहित शर्मा के साथ

नई दिल्ली। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England) अभी शुरू नहीं हुई कि टीम इंडिया के विकेट गिरने शुरू हो गए हैं। शुरूआत की शुभमन गिल ने की फिर वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान के बाद गत दिवस मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भी चोट लग गई है और वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए।
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी चलते बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी जिससे वे जोटिल हो गए। अब सवाल उठ रहा है कि नॉटिंघम में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली किस बल्लेबाज को उतारेंगे इसका फैसला करने के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट के पास बहुत कम वक्त बचा है। वैसे भारतीय टीम के पास केएल राहुल (KL Rahul) के तौर पर एक अच्छा विकल्प है लेकिन विराट और शास्त्री अब उन्हें बतौर टेस्ट ओपनर नहीं देखते।



बता दें कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका है. केएल राहुल (KL Rahul) ने 150 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना गया था. हालांकि शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर डेब्यू कर सकता है। इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट खेलना, इस चुनौती का हर खिलाड़ी इंतजार करता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब भारतीय टीम को अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट खेलने हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा!

यह है टीम-रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।

Share:

Next Post

Shamita Shetty पहुंचीं सैलून तो हुई ट्रोल, ट्रोलर्स बोले- जीजू के पैसे से कर रही ऐश

Tue Aug 3 , 2021
मुंबई। राज कुंद्रा (Raj Kundra) जबसे जेल पहुंचे हैं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का परिवार मीडिया की सुर्खियों में आ गया है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और अब वो सैलून जाती हुईं नजर आईं. अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने […]