बड़ी खबर व्‍यापार

थोक महंगाई दर नवंबर में सात महीने के उच्चतम स्तर 0.26 फीसदी पर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate in the country) नवंबर में उछलकर आठ महीने के उच्चतम स्तर 0.26 फीसदी (Eight months highest level 0.26 percent) पर पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर महीने में यह -0.52 फीसदी और नवंबर, 2022 में 6.12 फीसदी पर थी।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर नवंबर में 0.26 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने अक्टूबर में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी और नवंबर, 2022 में 6.12 फीसदी पर थी। थोक महंगाई दर सात महीने बाद सकारात्मक दायरे में आई है, जो अप्रैल से लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई नवंबर में 8.18 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 2.53 फीसदी थी।

मंत्रालय के मुताबिक नवंबर, 2023 में थोक महंगाई दर मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं, खनिजों, मशीनरी व उपकरण, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑप्टिकल उत्पादों, मोटर वाहनों, अन्य परिवहन उपकरणों और अन्य विनिर्माण वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण सकारात्मक दायरे में रही है।

इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी की गई आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्चस्तर 5.55 फीसदी पर पहुंच गई। दरअसल, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल ही में अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में नवंबर और दिसंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने के संकेत दिए थे।

Share:

Next Post

ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के 29.21 करोड़ से ज्यादा श्रमिक पंजीकृत

Fri Dec 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal.) पर 07 दिसंबर तक असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) के 29.21 करोड़ (More than 29.21 crore workers) से ज़्यादा श्रमिक पंजीकृत (registered) हो चुके हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Labor and Employment Rameshwar Teli) ने गुरुवार को राज्यसभा में […]