देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले भाजपा विधायक ने बड़ी डिमांड की है. उन्होंने कहां कि केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि लोग यहां आकर मांस और मदिरा का सेवन कर रहे हैं. जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है. ऐसे में अन्य धर्म के लोगों की एंट्री प्रतिबंधित की जानी चाहिए. इस डिमांड पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या सारा अली खान के आने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा?
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही एक नया मुद्दा उठा है. केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिन्दुओं की एंट्री बैन करने की मांग उठाई है. बता दें कि पिछले कुछ सालो में केदारनाथ धाम में रील बनाने से लेकर अश्लील कपड़े पहनकर प्रवेश पर रोक जैसे मुद्दे उठे हैं, लेकिन अब बीजेपी की केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने गैर हिंदुओं की धाम में एंट्री पर रोक लगाने की मांग उठा दी है. जिसको लेकर वो सीएम धामी से भी बात करेंगी.
विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि लगातार क्षेत्रीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि गैर हिन्दू लोग मांस और शराब को धाम में पहुंचा रहे हैं. ऐसे में वहां दुकानों को उठाने वालों से लेकर, आने वाले लोगों की जांच होना जरूरी है. गैर हिन्दुओं की एंट्री सीधे तौर पर रोकना जरुरी है. पूरे मामले पर कांग्रेस का कहना है कि हर बार बीजेपी हिन्दू मुसलमान करके माहौल खराब करती है. इनका राष्ट्रीय एजेंडा ये बन गया है, क्या सारा अली खान की एंट्री केदारनाथ में बीजेपी बैन कर सकती है.
गौरतलब है कि, उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. इस पवित्र यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. चारधाम यात्रा से पहले सरकार और संबंधित विभागों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार ऑनलाइन व्यवस्था को पूरी तरह से मजबूत किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved