उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिसका टर्नओवर अधिक, उसी कंपनी को मिलेगा महाकाल मंदिर की सुरक्षा का ठेका

  • नौ कंपनियों ने लिया आफर में हिस्सा, वित्तीय निविदा खुली

उज्जैन। महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा जब जल्द ही नई सुरक्षा कंपनी को देने की तैयारियां मंदिर प्रशासन कर रहा है। बताया गया है कि ठेका देने के ऑफर में देश की करीब नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया है तथा ऑफर की वित्तीय निविदा खुल चुकी है। हालांकि मंदिर के अधिकारियों का यह कहना है कि अभी प्रक्रिया जारी है तथा किसी भी कंपनी को ठेका नहीं दिया गया है। बावजूद इसके जानकारी मिली है कि दिल्ली की किसी कंपनी को मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा देने की तैयारियां मंदिर प्रशासन ने कर ली है। बताया गया है कि जिस कंपनी को ठेका दिया जाने वाला है उसका सालाना टर्नओवर अधिक है। क्योंकि मंदिर प्रशासन ने यही शर्त रखी थी कि जिस कंपनी का टर्न ओवर अधिक होगा उसे ही मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि बीते दो वर्षों से मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का ठेका देने की प्रक्रिया को जारी रखा गया है लेकिन अब इसे जल्द ही तय कर दिया जाएगा। बीते कुछ दिनों पहले ही मंदिर प्रशासन ने ठेका देने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी, जिसमें नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया था।



जानकारी यह भी मिली है कि ऑफर की तकनीकी बीड खोली गई थी और इसमें वे सभी नौ कंपनियां पात्र रही जिन्होंने निविदा में हिस्सा लिया था लेकिन बताया गया है कि वित्तीय निविदा खोली जा चुकी है। हालांकि इस संबंध में अभी मंदिर के अधिकारियों ने स्पष्ट नहीं किया है। सुरक्षा ठेके की वित्तीय निविदा खुल चुकी है। फाइल, स्वीकृति के लिए मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व कलेक्टर तक पहुंच गई है। उस शर्त पर सभी की निगाह है, जिसमें एजेंसी का सालाना टर्नओवर अधिक से अधिक होना चाहिए। ऐसे में जिस एजेंसी का सालाना टर्नओवर सबसे ज्यादा होगा। मंदिर की सुरक्षा का ठेका उसी एजेंसी को मिलेगा। बताया गया कि मंदिर प्रशासन ने महाराष्ट्र की क्रिस्टल एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था ठेका देना तय कर लिया है, क्योंकि शर्तों के अनुसार इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर 400 करोड़ से अधिक है। अभी कृष्णा सिक्यूरिटी एजेंसी के पास मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा है।

इनका कहना है
अभी प्रक्रिया चल रही है। फाइल कलेक्टर महोदय के पास ही है, अंतिम निर्णय वे ही लेंगे।
आर.के. तिवारी, सहायक प्रशासक

Share:

Next Post

Jr. NTR नाटु-नाटु की जीत के बाद देश लौटे, एक झलक के लिए एयरपोर्ट पर लगी हज़ारों की भीड़

Wed Mar 15 , 2023
मुंबई: सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर्स में फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु की जीत के बाद देश लौटे जूनियर एनटीआर का ज़ोरदार स्वागत किया गया. हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों की भीड़ नज़र आई. लोगों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान जूनियर एनटीआर ने कहा कि आरआरआर को प्यार देने और […]