विदेश

अब जापान से क्‍यों उलझ रहा चीन? पूर्व और दक्षिण सागर में जबरदस्ती कर बढ़ा रहा तनाव

टोक्यो। जापानी रक्षा मंत्रालय(Japanese Ministry of Defense) ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में चीन द्वारा पूर्व-दक्षिण चीन सागर (East-South China Sea) में एकतरफा रूप से यथास्थिति को जबरदस्ती बदलने की कोशिश पर चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गंभीर तनाव (severe stress) बढ़ रहा है।



जापान के रक्षा मंत्रालय ने 2022 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ताइवान को बलपूर्वक हासिल करने से भी पीछे नहीं हटेगा। इस कारण भी क्षेत्रीय तनाव चरम पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन (China) अपने रक्षा बजट को 30 से भी ज्यादा वर्षों से उच्च स्तर पर बढ़ा रहा है।

साथ ही परमाणु, मिसाइल, नौसैनिक तथा वायु सेना(navy and air force) पर ध्यान केंद्रित करते हुए सैन्य शक्ति बढ़ाने में जुटा है। इससे चिंताएं पैदा हो रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन, विश्वस्तरीय सेना बनाने के मकसद से सिविल-सैन्य फ्यूजन और बुद्धिमत्ता को बढ़ावा दे रहा है। यह सैन्य बलों को विकसित करने के संकेत हैं। रिपोर्ट में चीनी कोस्ट गार्ड और अन्य जहाजों द्वारा सेनकाकू द्वीप समूह के आसपास क्षेत्रीय जल में घुसपैठ पर भी चिंता जताई गई।

Share:

Next Post

birthday special : 'भारत कुमार' के नाम से जाने जाते हैं मनोज कुमार

Sun Jul 24 , 2022
birthday special-भारत कुमार (Bharat Kumar) के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है। 24 जुलाई, 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार देश के बंटवारे के बाद भारत आकर बस गए। फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को देशभक्ति […]