खेल

WI vs Ind : वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 में भारत को 8 विकेट से हराया, 3-2 से जीती सीरीज

फ्लोरिडा (Florida)। वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (five-match T20 series) के पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में भारत (India) को आठ विकेट (beat eight wickets) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस टी20 सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा (T20 series also captured 3-2) जमा लिया है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पहले दो टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 जीता था। हालांकि, पांचवां टी20 गंवाने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने 107 रन की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे।


इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की। पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता। दूसरे वनडे में विंडीज ने वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा वनडे भारत ने रिकॉर्ड 200 रन से अपने नाम किया। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने चार रन तो दूसरा टी20 दो विकेट से अपने नाम किया। भारत ने तीसरा टी20 सात विकेट और चौथा टी20 नौ विकेट से अपने नाम किया। अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 17 रन तक यशस्वी जायसवाल (5) और शुभमन गिल (9) के विकेट खो दिए थे। इसके बाद तिलक वर्मा (27) और सूर्यकुमार यादव (61) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज को 12 रन के स्कोर पर काइल मेयर्स (10) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद किंग और पूरन ने शतकीय साझेदारी की। बचा हुआ काम किंग ने शाई होप (22*) के साथ मिलकर पूरा किया।

सूर्यकुमार ने अपनी लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपना 15वां अर्धशतक पूरा करने के लिए 38 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल में घिरी भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 45 गेंद में 61 रन की पारी खेलकर पारी के 18वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

भारतीय पारी के 11वें ओवर के दौरान गेंदबाजी के लिए आए रोमारियो शेफर्ड ने अपनी दूसरी गेंद में ही संजू सैमसन (13) को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या (14) का विकेट लिया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में कुलदीप यादव (0) और अर्शदीप सिंह (8) के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 7.80 की इकॉनमी रेट से 31 रन दिए। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। शेफर्ड ने इस सीरीज में अपने 5 मैचों में कुल 9 विकेट लिए। वह भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

सैमसन आज बड़ी पारी नहीं खेल सके और 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल सके हों, लेकिन उन्होंने अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टी-20 करियर के 6,000 रन पूरे किए। उनके अब 246 टी-20 मैच में लगभग 29 की औसत के साथ 6,011 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 3 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन बनाए। यह उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इस बीच उन्होंने निकोलस पूरन (47) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। बता दें कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में किंग ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है।

Share:

Next Post

कैट को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ से 600 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान

Mon Aug 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) का अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ (‘Har Ghar Tiranga Abhiyan’) से इस वर्ष देशभर में करीब 35 करोड़ तिरंगे झंडे की बिक्री होगी, जिससे लगभग 600 करोड़ रुपये का […]