देश

बॉस के उधार के रुपये न चुकाने पर पत्नी और बच्चे का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

अमरावती । आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के वाईएसआर जिले में उधार के रुपये न चुकाने पर महिला (woman) और उसके एक माह के बच्चे (Children) का अपहरण (Kidnapped) करने का मामला सामने आया है। अपहरण का आरोप महिला के पति के बॉस (Boss) पर है। पुलिस के मुताबिक कर्ज न चुकाने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी नर्सरी के मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि महिला और उसके बच्चे को पति को सौंप दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने नर्सरी के मैनेजर सुधाकर रेड्डी से एक लाख रुपये उधार लिए थे। महिला का पति नर्सरी पर पिछले 11 साल से काम कर रहा है। वह काफी से समय से रुपये नहीं चुका पा रहा था। महिला ने कहा, नर्सरी मैनेजर सुधाकर रेड्डी एक लाख की जगह दो लाख रुपये चुकाने का दवाब बन रहा था। अक्सर वह तगादा करने आता और वह दो लाख रुपये की मांग करता था। महिला ने कहा छह दिन पहले नर्सरी का मैनेजर उनके घर पहुंचा। पति की गैरमौजूदगी में दोनों का अपहरण कर लिया।

एससी/एसटी एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज
उसके पति ने नर्सरी में काम कर पैसे चुकाने की बात अपने बॉस सुधाकर रेड्डी से कही थी। उसके बाद भी वह नहीं माना। उसकी पत्नी और बच्चे को नहीं छोड़ा। मामले की सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी केएन अंबुराजन ने बताया कि नर्सरी के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जांच डीएसपी को सौंपी गई हैं। जांच में सामने आया है कि महिला के पति ने उससे दो लाख रुपये लिए थे। जिन्हें वह चुका नहीं पा रहा था। अक्सर पैसे मांगने पर वह अनसुना कर देता था। महिला भी मजदूरी करती है।

Share:

Next Post

Maruti Suzuki जल्‍द लेकर आ रही नई Baleno Cross, लॉन्‍च से पहले देखें डिटेल

Sat Oct 22 , 2022
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (maruti suzuki) इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी अपकमिंग एसयूवी बलेनो क्रॉस लॉन्च की तैयारियों में जुटी है और अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी पहली झलक दिखने की संभावना है। हालांकि, इस क्रॉसओवर एसयूवी की टेस्टिंग (Crossover SUV testing) की झलक तो लंबे समय से चल रही है। बलेनो क्रॉस को […]