टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

सस्ते में मिलेगी Airtel 5G सर्विस? कंपनी ने दी बड़ी जानकारी? बनाए ये प्लान


नई दिल्ली: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब 5G सर्विस ज्यादा दूर नहीं है. जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क लॉन्चिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. जहां तक सवाल एयरटेल का है, तो कंपनी इस महीने ही अपनी सर्विस लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अपनी 5G सर्विस रोलआउट की शुरुआत इस महीने यानी अगस्त में कर देगी. अभी तक Airtel 5G Launch की डेट कन्फर्म नहीं हुई है.

हाल में ही कंपनी के वीपी (वायस चेयरमैन) अखिल गुप्ता ने एक इंटरव्यू में एयरटेल प्लान्स की जानकारी दी है. उन्होंने प्लान्स की कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन प्राइस का हिंट जरूर दे दिया है. अखिल ने बताया, ‘Airtel अपने कंज्यूमर्स से 5G के लिए प्रीमियम चार्ज संभवतः नहीं लेगा, लेकिन इस सर्विस को हाई-प्राइस्ड टैरिफ प्लान्स के साथ दिया जाएगा.’

क्या होगी 5G प्लान्स की कीमत?
यानी कंपनी शुरुआत में 5G सर्विस केवल हायर प्लान्स के साथ ही ऑफर करेगी. इस तरह से एयरटेल आसानी से ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) के अपने टार्गेट को हासिल कर लेगा. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का ARPU 183 रुपये था. कीमतों में इजाफा और महंगे 5G प्लान के बदौलत कंपनी का ARPU आसानी से 200 रुपये तक पहुंच जाएगा.


कंपनी ने पिछले साल के अंत में ही कीमतों में इजाफा किया था. इसके बाद उनका ARPU 20 से 25 परसेंट तक बढ़ा था. फिलहाल एयरटेल का ARPU इंडस्ट्री में किसी दूसरे कंपनी से ज्यादा है. 5G लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने ARPU को और बेहतर कर सकेगी. Airtel ने 900 MHz (n8), 1800 MHz (n3), 2100MHz (n1), 3300 MHz (n78) और 26 GHz (n258 mm Wave) 5G बैंड्स को खरीदा है.

जल्द शुरू होगी एयरटेल 5G की सर्विस
गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में 5G टेक्नोलॉजी ज्यादा डेटा और फास्ट स्पीड चाहने वाले यूजर्स को मिलेगी, जो टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करते हैं. इससे पहले कंपनी के सीईओ ने बताया था कि भारत में एयरटेल 5000 टावर्स के साथ इस महीने अपनी 5G सर्विस रोलआउट करने वाली है. एयरटेल के अलावा जियो भी जल्द ही अपनी 5G सर्विस की लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है.

Share:

Next Post

मच्छर भगाने के लिए घर पर इस तरह बनाएं Mosquito Repellents

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली। बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। जगह-जगह जमा हुए पानी के कारण मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है। इनसे बचने के लिए लोग मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियों या क्वॉइल का इस्तेमाल करते हैं जिससे सेहत को बड़े नुकसान हो सकते हैं। मच्छर भगाने वाली […]