देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल के विकास के लिए नहीं छोडूंगा कोई कोर कसर : सीएम शिवराज

– मुख्यमंत्री ने महापौर प्रत्याशी के समर्थन में भोपाल के तीन वार्डों में किया रोड शो

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मेरा मंदिर (Mera Mandir) और यहां के नागरिक मेरे लिए ईश्वर समान (citizen godlike) हैं, मैं इस मंदिर का पुजारी हूं। भोपाल और यहां के अपने भाई-बहनों से मेरा एक अलग ही रिश्ता है। अपने ही घर-आंगन में इतना स्नेह और आशीर्वाद भावुक कर देने वाला है। मैं वचन देता हूं कि भोपाल के विकास और जनता के कल्याण के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।


यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को भोपाल नगर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय (BJP’s mayoral candidate Malti Rai) के समर्थन में भोपाल के वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 में जनसंपर्क के दौरान कही। मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, महापौर प्रत्याशी मालती राय, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी सहित पार्षद प्रत्याशी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार शाम को भोपाल के वार्ड 27, 28, 29 में चुनाव प्रचार पर थे। उन्होंने नेहरू नगर चौराहा से पार्टी की महापौर प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में रोड शो प्रारंभ किया। रोड शो में आगे युवाओं की टोली पार्टी का झंडा लेकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। मुख्यमंत्री, महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशी के साथ रोड शो में जनता का आशीर्वाद लेते हुए आगे बढ़ रहे थे।

रोड शो डी सेक्टर, शबरी नगर, मेनिट, एमवीएम पार्क, पुलिस लाइन, पुलिस पेट्रोल पंप, बालाजी डेयरी से अंबेडकर पार्क भवानी चौक, अंबेडकर पार्क से लुम्बिनी परिसर होते हुए आराधना नगर तिराहा पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री ने जनता से संवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बन रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है, चारों दिशाओं में देश का विकास हो रहा है। एक तरफ मोदी जी की सरकार और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार विकास के काम कर रही है। हमने भोपाल का विकास किया है। विकास की यह कडी और आगे बढे इसके लिए मालती राय को भारी मतों से विजयी बनाएं।

भोपाल को हाईटेक और स्टार्टअप सिटी बनाएंगे
गीतांजलि चौराहा पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के पहले जब कांग्रेस सरकार थी, तब पूरे मध्यप्रदेश की हालत खराब थी। कांग्रेस ने भोपाल को बर्बाद कर दिया था। जब भाजपा की सरकार बनी तो हमने विकास किया है। आज भोपाल महानगर का स्वरूप ले रहा है तो भाजपा सरकार के कारण। भोपाल स्वच्छ सुंदर है इसे हाईटेक सिटी बनाएगे और स्टार्टअप सिटी के रूप में विकसित करेंगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में आपका मामा विकास में कोई कमी नहीं आने देगा। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार थी तब विकास के लिए पैसों का रोना रोते थे, लेकिन अब भाजपा की सरकार है। यहां विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। भोपाल के विकास के लिए सरकार का खजाना खुला है।

कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का अभाव
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास आज कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभाव है इसीलिए तो वह कहीं विधायक तो कही पूर्व महापौर को फिर से चुनाव लडवा रही है। कांग्रेस को एक भी कार्यकर्ता नहीं मिला जो महापौर पद के लिए प्रत्याशी हो सके। जबकि हमारे यहां एक साधारण कार्यकर्ता को अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं गारंटर बनकर आया हूं। आप सभी महापौर प्रत्याशी मालती राय और पार्षद प्रत्याशी किशन सूर्यवंशी को जिताएं। मैं विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि यह विकास होता रहे सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन महापौर और पार्षद के माध्यम से निचले स्तर तक होता रहे। इसके लिए भाजपा को जिताएं।

घरों के छज्जों और बालकनी से पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों का आशीर्वाद लेने वार्ड की गलियों में पहुंचे तो सड़क किनारे स्थित घरों के छज्जों और बालकनी से आमजन ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री के काफिले का स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने हाथ जोड़कर जनता का आशीर्वाद लिया। रोड शो का जगह-जगह मंच लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और पार्टी समर्थकों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री का रोड कोटरा सुल्तानाबाद, मथुरा डेयरी से पाताल भैरवी एवं आराधना नगर से गीतांजलि चौराहा पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी मालती राय और पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शिवसेना-संकट के सबक

Sat Jun 25 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक यह मानकर चला जा सकता है कि महाराष्ट्र की गठबंधन-सरकार का सूर्य अस्त हो चुका है। यदि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने बाकी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद देने को भी तैयार हों तो भी यह गठबंधन की सरकार चलने वाली नहीं है, क्योंकि शिंदे उस नीति के बिल्कुल खिलाफ हैं, […]