भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गरीबों और आदिवासियों की जिंदगी बदलने का अभियान चलाएंगे

  • मुख्यमंत्री का ऐलान जननायकों के स्मारक बनाए जाएँगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे जननायक टंट्या मामा ने शोषण और अन्याय के खिलाफ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में महती भूमिका निभाते हुए निर्णायक लड़ाइयाँ लड़ी। अंग्रेजों ने टंट्या मामा को पकडऩे के लिए अलग से टंट्या पुलिस भी बनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे वीर बलिदानी महापुरुष की कर्म-स्थली पातालपानी को नवतीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ आराधना और ध्यान केंद्र बनाया जाएगा, जिससे आने वाली पीढिय़ाँ उनकी वीरता की उपासना कर सके।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश में गरीबों और जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदलने का अभियान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर चलाएगी। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप शहीदों के स्मारक बनाए जाएँगे। प्रदेश में शहीद किसी भी समाज का क्यों न हो, उनके स्मारक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पातालपानी में 4 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से नवतीर्थ स्थल बनाया जाएगा। यहाँ ध्यान केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहाँ वीरता की उपासना की जाएगी, जो आने वाली पीढिय़ों को देश-भक्ति की प्रेरणा देगा। नवतीर्थ स्थल में लायब्रेरी, व्यू पॉइंट, पाथ-वे के साथ जनजातीय म्यूजियम और जननायक टंट्या मामा वाटिका भी बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पातालपानी में हर वर्ष 4 दिसम्बर को जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मेला आयोजित होगा।

Share:

Next Post

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर गफलत में सरकार

Sun Dec 5 , 2021
पंचायत चुनाव की घोषणा की वजह से फिलहाल टल सकता है फैसला भोपाल। प्रदेश के भोपाल एवं इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का फैसला पंचायत चुनाव की वजह से फिलहाल टल सकता है। क्योंकि सरकार को नई पुलिस प्रणाली लागू करने से पहले अब राज्य निर्वाचन आयोग की मंजूरी लेनी होगी, क्योंकि […]