देश राजनीति

नूपुर के बयान को लेकर SC की टिप्पणियों का मामला उचित मंच पर उठाएंगेः रिजिजू

हैदराबाद। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की एक पीठ द्वारा की गई मौखिक टिप्पणियों का मामला (case of oral remarks) सरकार उचित मंच पर उठाएगी। भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इतर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने मीडिया से कहा, कानून मंत्री के रूप में मेरे लिए यह उचित नहीं है कि मैं किसी फैसले या सुप्रीम कोर्ट पीठ की राय पर टिप्पणी करूं। यदि मुझे फैसला न भी पसंद आए या कोर्ट ने जिस तरह से राय जताई उस तरीके पर आपत्ति हो, तब भी मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।


उचित मंच पर विचार करेंगे
उन्होंने कहा, इस मामले में पक्ष रखने के लिए मुझे कई ज्ञापन और संदेश मिले हैं, लेकिन हम इस विषय में उचित मंच पर विचार करेंगे। कोर्ट ने अपनी टिप्पणियां लिखित नहीं बल्कि मौखिक रूप से दी हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उनके खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज मामलों को एक जगह स्थानांतरित करने की याचिका पर तल्ख टिप्पणियां की थीं। पीठ ने उदयपुर की जघन्य हत्याकांड के लिए भी शर्मा के बयान को जिम्मेदार बताया था।

Share:

Next Post

कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर सजा Miss India 2022 का ताज, फिनाले में दी 31 को मात

Mon Jul 4 , 2022
मुम्बई। भारत (India) को मिस इंडिया 2022 (Miss India 2022) मिल गई है। 3 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में मिस इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale of Miss India 2022) आयोजित किया गया, जिसमें एक शानदार प्रक्रिया के बाद सिनी शेट्टी (Sini Shetty) ने मिस इंडिया […]