भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हवा का रुख बदला, ठंड बढऩे के आसार

भोपाल। पाकिस्तान से चला चक्रवाती हवा का घेरा शनिवार को उत्तर पश्चिमी राजस्थान पहुंचा था। फिर यह रविवार को हरियाणा और उससे सटे इलाके में शिफ्ट हो गया था। इससे हवा का रुख दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी हो गया था। इसी वजह से शहर में 3 दिन तपिश रही। हवा का रुख बदलने से मौसम में ठंडक घुलेगी। दिन का तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार के मुकाबले 2.2 डिग्री की गिरावट आई। मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा कहते हैं इसी सिस्टम के कारण हवा का रुख पूर्वी- दक्षिण पूर्वी था जो बदलकर उत्तर पश्चिमी हो गया। रविवार के मुकाबले सोमवार को दिन में पारे की चाल भी धीमी रही। अगले 24 घंटे में रात के तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आने की संभावना है।

 

Share:

Next Post

जानिए Virat Kohli का कौनसा ट्वीट आया भारतीयों को सबसे ज़्यादा पसंद?

Tue Dec 8 , 2020
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में उलझे हुए होने के बावजूद भी भारतीयों ने 2020 में ट्विटर का एक दूसरे से जुड़ने, सुचना देने और मनोरंजन करने के लिए अत्यधिक उपयोग किया है ।  और इस साल जो ट्वीट भारतीयों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया है वो है , जिस ट्वीट में विराट कोहली ने […]