इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, इंदौर में आज 145 सैम्पल पॉजिटिव

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 145 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।इनमे से 31 रिपीट पॉज़िटिव है। आज कुल 2575 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2394 नेगेटिव है और 5 सैम्पल ख़ारिज होगाए। साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 5906 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 288 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है।

आज 36 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 4175 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। साथ ही आज 7 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 4860 है।

Share:

Next Post

शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए लाभकारी है दूध के साथ शहद का सेवन

Sat Jul 18 , 2020
18 जुलाई। दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद है, यह तो आप जानते ही हैं। लेकिन दूध में अगर शहद मिलाएंगे, तो कई गुना ज्यादा फायदे पाएंगे। इतना ही नहीं, सेहत की समस्याओं से भी निजात पा जाएंगे। जानिए दूध में शहद मिलाकर पीने के 5 फायदे – 1 रोजाना दूध के साथ शहद मिलाकर […]