इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 10370 हुई, आज 179 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 179 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2673 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2462 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 10370 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 346 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 64 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 6747 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 69 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5902 है।

Share:

Next Post

इंडियन ऑयल और एसटी महामंडल के बीच समझौता, एसटी महामंडल खोलेगा पेट्रोल पंप

Wed Aug 19 , 2020
मुंबई। इंडियन इंडियन ऑयल और महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) ने एक करार किया है। इस करार यानी अनुबंध के तहत एसटी महामंडल जल्द पेट्रोल पंप शुरू करेगा। दरअसल यात्री परिवहन के अलावा एसटी महामंडल अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए एक नए स्रोत के रूप में जल्द ही आम जनता के लिए पेट्रोल और […]