भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बामरा के आने से ‘गुलशन’ होगा Master Plan

  • गुलशन बामरा को बनाया संभागायुक्त

भोपाल। राज्य शासन (State Government) ने 1997 बैच के आईएएस अधिकारी गुलशन बामरा (IAS officer Gulshan Bamra) को भोपाल संभागायुक्त बनाया है। बामरा की नियुक्ति के साथ ही इस बात की संभावना बढ़ गई है कि सरकार जल्द ही मास्टर प्लान (Master Plan) लाने वाली है। बामारा इससे पहले टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग (Town And Country Planning) के संचालक एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन रह चुके हैं। वे मास्टर प्लान पर लंबी स्टडी कर चुके हैं। उन्हें भोपाल संभागायुक्त बनाए जाने को मास्टर प्लान से जोड़कर बताया जा रहा है।



गुलशन बामरा लो-प्रोफाइल वाले बेहद सरल एवं तेज अफसर हैं। उन्हें भोपाल में काम करने का अनुभव है। पूर्व में वे बड़ा तालाब पर अतिक्रमण रोकने एवं पर्यावरण बचाने जैसे कई कदम उठा चुके हैं। फिलहाल महापौर नहीं होने की वजह से संभागायुक्त के पास नगर निगम भोपाल के प्रशासन एवं मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ा काम भी है। बामरा सोमवार को संभागायुक्त का पदभार संभालेंगे। वहीं उज्जैन संभाग के अपर आयुक्त राजस्व माल सिंह भेडय़ा को भी नर्मदापुरम संभाग की कमान सौंपी गई है। भेडय़ा भी साफ छवि के लो प्रोफाइल अधिकारी हैं।

दो संभाग अभी भी खाली
राज्य शासन ने भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त की पदस्थापना रिक्त होने से पहले ही कर दी है। भोपाल संभाग के आयुक्त कवीन्द्र कियावत एवं नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव आज रिटायर्ड हो रहे हैं। इससे पहले ही सरकार ने भोपाल में गुलाश बामरा एवं नर्मदापुरम में माल सिंह को पदस्थ कर दिया है। इसके उलट चंबल संभागायुक्त का पद पिछले 11 महीने से खाली है। ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना के पास चंबल का प्रभार हैं। इसी तरह रीवा संभागायुक्त का पद पिछले 4 महीने से खाली है। यहां अनिल सुचारी को प्रभारी संभागायुक्त हैं।

Share:

Next Post

प्रदेश में अगले महीने हो सकते हैं पंचायत चुनाव

Sun Oct 31 , 2021
दीपावली के बाद होगा तारीख का ऐलान भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले महीने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 3 चरणों में चुनाव होंगे। सरकार भी पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार है। पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई हैं। दीपावली के तुरंत बाद पंचायत चुनावों के लिए […]