इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयवर्गीय की जीत से विधानसभा क्षेत्र-1 में होंगे बड़े काम

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का दोनों तरफ विकास और मरीमाता फ्लायओवर बनवाने का किया था वादा
इंदौर।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) की विधानसभा क्षेत्र-1 में हुई प्रचंड जीत ने विधानसभा क्षेत्र-1 में विकास के नए द्वार खोल दिए हैं। खासतौर पर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और मरीमाता चौराहे पर फ्लायओवर बनवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को शुरू करने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके अलावा मेट्रो लाइन के विस्तार की भी संभावना बन रही है।


चुनाव प्रचार के दौरान विजयवर्गीय ने इन दोनों सुविधाओं का जिक्र कई बार किया था। पहले रेलवे की योजना लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन (Lakshmibai Nagar Railway Station) को एक तरफ विकसित करने की थी, लेकिन विजयवर्गीय को विधानसभा क्षेत्र-1 से टिकट मिलने से उन्होंने खुद इस प्रोजेक्ट में विशेष रुचि ली। इतना ही नहीं, वे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर भी लेकर पहुंचे थे और उनसे ही पूरे स्टेशन के विकास की घोषणा करवाई थी। माना जा रहा है कि इस स्टेशन के विकसित होने से बाणगंगा क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।


सेतु बंधन योजना में बनना है मरीमाता फ्लायओवर
मरीमाता फ्लायओवर का निर्माण केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की सेतु बंधन योजना के तहत किया जाना है। यह काम पहले से मंजूर तो है, लेकिन प्रदेश सरकार ने जारी वित्तीय वर्ष में इंदौर के केवल चार फ्लायओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिनकी मंजूरी भी आ चुकी है और काम शुरू होने वाला है। इनमें निरंजनपुर चौराहा, सत्यसांई चौराहा, मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहा शामिल है। पांचवें फ्लायओवर के रूप में मरीमाता फ्लायओवर भी बनना था, लेकिन कथित रूप से पहले कांग्रेस की सीट होने के कारण प्रदेश सरकार ने इस फ्लायओवर का निर्माण का प्रस्ताव नहीं भेजा था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी की थी, इसलिए उम्मीद है कि क्षेत्र में अगले पांच साल में मेट्रो का काम भी दिखाई देगा।

Share:

Next Post

राजश्री प्रोडक्शन इंदौर में शूट करेगा वेब सीरिज, निर्देशक ने देखी लोकेशन

Mon Dec 4 , 2023
एक टीवी शो का शूट होगा इसी महीने शुरू इंदौर।   पारिवारिक फिल्में (Family Films) बनाने के लिए पहचाने जाने वाले प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शन (Production House Rajshree Production) भी अब इंदौर और आसपास की लोकेशन में शूट करने के लिए रूचि दिखा रहा है। अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए कल प्रोडक्शन हाउस के निर्देशक ने […]