विदेश

एक ही बार में कोरोना के दो वैरिएंट्स से महिला संक्रमित, अस्पताल में हुई मौत

डेस्क। बेल्जियम में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बदलते वैरिएंट (Variant) का एक अपने तरह का पहला मामला सामने आया है। यहां 90 साल की एक बुजुर्ग महिला (Women) कोरोना के एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग वैरिएंट्स से एक साथ संक्रमित हो गई और महिला की जान चली गई। जांच में पाया गया कि महिला कोरोना के अल्फा (Alpha) और बीटा (Beta) दोनों ही वैरिएंट्स से संक्रमित थी। इस मामले ने शोधकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है।

महिला काफी समय से घर में अकेले रह रही थी। महिला ने अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन (Corona Rodhi Vaccine) नहीं लगवाई थी। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने पर  बेल्जियम के आल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसी दिन महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट (Report) भी पॉजिटिव (Positive) आई। शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन स्तर अच्छा रहा लेकिन उसकी तबीयत तेजी से खराब होती गई और सिर्फ पांच दिनों के अंदर महिला की मौत हो गई।


महिला की कोरोना रिपोर्ट पर एक्सपर्ट्स ने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि महिला में कोरोना का अल्फा स्ट्रेन भी था, जो ब्रिटेन में सबसे पहले मिला था और बीटा वेरिएंट भी, जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। अस्पताल में मॉलीक्यूलर बायोलॉजिस्ट और रिसर्च टीम की हेड ऐनी वेंकीरबर्गन ने बताया कि जिस समय महिला संक्रमित हुई थी, उस समय बेल्जियम में ये दोनों वैरिएंट फैल रहे थे, ऐसे में आशंका है कि महिला को दो लोगों से अलग-अलग वेरिएंट्स मिले हों।

हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लगा है कि वह कैसे संक्रमित हुई। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला से हाल फिलहाल में कितने लोगों ने मुलाकात की और कौन-कौन महिला से मिलने घर पर आया था। इसी साल जनवरी में ब्राजील के वैज्ञानिकों ने भी बताया था कि देश में दो लोग कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट्स से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, अभी तक इन मामलों की पुष्टि नहीं हुई है और नहीं  किसी जर्नल में इस बारे में कुछ छपा है।  एक्सपर्ट्स ने पता लगाने के लिए अभी और शोध किए जाने की जरूरत बता रहे हैं।

Share:

Next Post

Viral News : South Korea के इस Toilet में जाने पर मिलते हैं पैसे, इस आइडिया से सब हैरान

Sun Jul 11 , 2021
सियोल: साउथ कोरिया (South Korea) में एक ऐसा टॉयलेट (Get Money After Using Toilet) बनाया गया है, जिसमें जाने के बाद लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं. इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है. दरअसल ये टॉयलेट उल्सन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसरों ने मिलकर डिजाइन किया है. इस टॉयलेट […]