देश

महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को मारा चाकू, पुलिस के बाल खींचे; जानिए क्यों हुआ हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के द्वारका सेक्टर (Dwarka Sector) से क्राइम की एक हैरतअंजेग खबर सामने आई है, जहां एक महिला (Women) ने डिलीवरी ब्वॉय (delivery boy) पर चाकू (Knife) से तीन से चार पर हमला कर दिया. शोर शराबा सुनने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस (Police) को फोन किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच जाती है. महिला को काबू करने के लिए पुलिस प्रयास भी करती है लेकिन आरोपी महिला उनपर भी चाकू से हमला कर देती है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उसे काबू करने का प्रयास करती है.

आक्रोशित महिला इसके बाद भी काबू में नहीं आती है और डंडे से पुलिस की पीसीआर वैन पर डंडे से हमला कर तोड़फोड़ करती है. इसी दौरान उसकी पुलिस से झड़प भी होती है जहां महिला पुलिस वालों के बाल नोच लेती है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी महिला को काबू में करती है और थाने ले जाती है. महिला की सारी हरकत सोसायटी में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई.


जानकारी के मुताबिक 42 साल की आरोपी महिला दिल्ली की एक सोसायटी में अकेली रहती है. आरोप हैं कि इससे पहले भी महिला ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. हालांकि, महिला ने जिस व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला किया था उसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान गोलू बताई जा रही है.

दरअसल, 18 अगस्त की रात दिल्ली में स्थित एक फ्लैट में डिलीवरी ब्वॉय गोलू गया था. पता पूछने के लिए गोलू ने आरोपी महिला से सवाल किया तो वह गाली-गलौज करने लगी. कुछ देर बाद उसने चाकू निकालकर डिलीवरी ब्वॉय के हाथ पर वार कर दिया. इसके अलावा उसने स्कूटी भी गिरा दी. पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 332, 336 सहित कई अन्य धाराएं तय की हैं.

Share:

Next Post

आप भी कम करना चाहते हैं वजन, तो चाय में चिया सीड्स का करें इस्तेमाल

Thu Aug 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New dehli) । इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल (lifestyle) और गलत खानपान के कारण मोटापा (obesity) की समस्या आम है। लोग मोटापा कम करने के लिए डाइटिंग (Dieting) और हेवी एक्सरसाइज (excercise) करते हैं। इसके अलावा आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजों (special things) को शामिल कर भी वजन कम कर सकते हैं। […]