इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर में सुसाइड करने के लिए पहाड़ से कूदी महिला पेड़ पर अटकी

इंदौर। इंदौर से 35 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट पातालपानी (patal pani) में एक महिला बैंककर्मी ने खुदकुशी (suicide) करने के इरादे से पहाड़ पर से छलांग लगा दी, हालांकि अच्छा यह हुआ कि जमीन पर गिरने से पहले ही वह पहाड़ी पर एक पेड़ पर फंस गई. महिला को कूदते हुए आसपास के लोगों ने देख लिया था, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी थी.
बल्ली से बांधकर निकाला
घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 1 घंटे बाद उसे बचाया. लोग महिला को बल्ली से बांधकर पहाड़ी से नीचे लेकर आए. महिला के सिर पर और कमर पर चोट आई है. जो खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल उन्हें महू के सिविल अस्पताल (civil hospital) में इलाज के लिए भेजा है.


खुदकुशी के इरादे से छलांग
पुलिस (police) ने बताया कि महिला यहां खुदकुशी करने की नियत से ही आई थी. इसके बाद उसने यहां से छलांग लगा दी, लेकिन गनीमत रही की महिला नीचे एक पेड़ पर गिरी, जिससे केवल मामूली चोट आई.

जांच जारी पारिवारिक विवाद की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि महू के सांई धाम कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पारिवारिक क्लेश के चलते इतना गंभीर कदम उठाया है. थाना प्रभारी अजीत सिंह बैस के मुताबिक पति मुंबई में SBI बैंक में इंजीनियर (engineer) हैं. महिला मुंबई में SBI बैंक में क्लर्क है और लॉकडाउन लगने के बाद से ही वह महू में ही रह रही थी. हालांकि अभी महिला का बयान होना बाकी है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

Share:

Next Post

वैक्सिनेट पेसेंजर को इंडिगो दे रही है 10% Discount

Thu Jun 24 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination) को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर छूट मिलेगी। इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसके तहत फ्लाइट टिकटों की बुकिंग पर 10 […]