व्‍यापार

वैक्सिनेट पेसेंजर को इंडिगो दे रही है 10% Discount

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination) को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर छूट मिलेगी। इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसके तहत फ्लाइट टिकटों की बुकिंग पर 10 फीसदी तक की छूट (discount) मिल रही है। इंडिगो ने Vaxi Fare स्कीम की शुरुआत की है।


क्या है इंडिगो की वैक्सी फेयर स्कीम
इंडिगो ने वैक्सी फेयर स्कीम पेश किया है, जिसके तहत वैक्सीनेटेड यात्रियों को छूट की सुविधा दी जा रही है। इस ऑफर का लाभ सिर्फ कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को ही मिलेगा। एयरलाइंस ने कहा है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, वो इंडिगो विमान में सफर के लिए किसी भी रूट्स पर टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। इस छूट का लाभ केवल वहीं लोग ले सकते हैं, जिन्होंने कम से कम वैक्सीन की एक भी डोज ले ली है। 

कैसे मिलेगा डिस्काउंट

इंडिगो ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। इस छूट का लाभ वैक्सीन की एक भी डोज ले चुके यात्रियों को मिलेगा। टिकट के समय आपको अपना वैक्सीन वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देना होगा। अगर आप इस ऑफर के तहत टिकट बुकिंग पर छूट पाते हैं तो आपको चेक-इन काउंटर पर वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट (vaccination certificate) दिखाना होगा। वहीं आपको इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा, जब आप इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुक करेंगे।

किन लोगों को मिलेगी छूट
इस ऑफर का लाभ वैक्सीन ले चुके 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा। वहीं ये आफर सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो टिकट बुकिंग के समय भारत में हो। जिन लोगों ने वैक्सीन का एक बी डोज लिया है, उन्हें ये छूट मिलेगी। विमान कंपनी का कहना है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए ये फैसला लिया गया है।

Share:

Next Post

WTC FINAL: इन चार वजहों से हारी टीम इंडिया

Thu Jun 24 , 2021
साउथम्पटन। विश्व क्रिकेट (world cricket) को उसका पहला टेस्ट चैंपियन मिल चुका है। न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के इस 144 साल पुराने प्रारुप का पहला विश्व कप अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाते ही विराट कोहली का पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना […]