विदेश व्‍यापार

फ्लाइट में बार-बार टॉयलेट जा रही थी महिला, क्रू मेंबर्स ने ‘धक्के मारकर’ प्लेन से निकाला

डेस्क: एक महिला का दावा है कि फ्लाइट में उड़ान भरने से पहले बार-बार वॉशरूम जाने के कारण उसे प्लेन से निकाल दिया गया. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान क्रू मेंबर्स ने उसके साथ बदतमीजी भी की. हालांकि, महिला ने जब सोशल मीडिया पर लोगों के साथ अपने इस कड़वे अनुभव को साझा किया, तो उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के बजाए कुछ यूजर्स ने महिला को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया.

कनाडाई पत्रकार जोआना चिउ ने व्यथित करने वाली इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर लिखा है, ‘मैं मेक्सिको से आने वाली वेस्टजेट की फ्लाइट में बैठी थी. लेकिन पेट में खराबी की वजह से मुझे बार-बार वॉशरूम जाना पड़ा.’ जोआना का आरोप है कि इस बात से झल्लाए क्रू मेंबर्स ने उन्हें प्लेन से धक्के मारकर निकाल दिया. महिला इस बात से भी नाराज है कि उसे होटल या दूसरी फ्लाइट के वादे के बिना खुद के भरोसे छोड़कर वेस्टजेट ने अपना पल्ला झाड़ लिया.

जोआना ने बताया कि वह मेक्सिको से छुट्टियां मनाकर लौट रही थीं. लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि फ्लाइट में उनके साथ ऐसा वाकया होगा. उनका कहना है कि प्लेन से निकाले जाने की हड़बड़ी में वह अपने सारे पैसे साथी यात्रियों के पास भूल आई थीं. जोआना का आरोप है कि वेस्टजेट के सुपरवाइजर ने एयरपोर्ट से 20 किमी दूर एक होटल तक उनकी टैक्सी का किराया देने से भी मना कर दिया.


एयरलाइन के सुपरवाइजर ने धमकाया
महिला का यह भी आरोप है कि सुपरवाइजर ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो डिलीट नहीं किया, तो वह अगले दिन प्लेन पर नहीं चढ़ पाएगी. इन चुनौतियों के बावजूद जोआना एक अन्य वेस्टजेट सुपरवाइजर से बात करने में कामयाब रहीं. हालांकि, उसने भी उन्हें अगली उड़ान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, यह दुखद है कि जब तक मैंने सार्वजनिक रूप से अपना अनुभव शेयर नहीं किया, तब तक वेस्टजेट की ओर से मुझे कोई मदद नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा, एयरपोर्ट पर मेरे बार-बार कहने पर वेस्टजेट ने मुझे मेरा बुकिंग रेफरेंस नंबर डीएम कर दिया. गिरफ्तारी की डर से मैं टैक्सी में बैठी थी.

उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में बताया कि वे सुरक्षित घर पहुंच गईं. हालांकि, कई एक्स यूजर्स ने उन्हें यह कहकर ट्रोल किया कि जब तबीयत ठीक नहीं थी, तो उन्हें फ्लाइट नहीं लेनी चाहिए थी. वहीं, कई यूजर्स ने एयरलाइंस को कोसते हुए जोआना के फेवर में प्रतिक्रिया दी.

Share:

Next Post

अबू धाबी के भव्य मंदिर में किसकी होगी पूजा? जानें कौन-कौन सी प्रतिमाएं हैं मौजूद

Fri Feb 16 , 2024
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर BAPS का उद्घाटन किया. इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी शाम 4 बजकर 30 मिनट पर किया गया था. बता दें कि इस मंदिर को BAPS संस्था द्वारा निर्मित कराया गया है. अबू धाबी में बनकर तैयार हुआ यह पहला हिंदू मंदिर है. […]