मध्‍यप्रदेश

महिला कर्मचारियों को मिलेगा 7 दिन का अतिरिक्त अवकाश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिवराज ने दिया बहनों को तोहफा
भोपाल।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान करते हुए महिला कर्मचारियों (women employees) को 7 दिन के अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश ( casual leave) देने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान है। सीएम ने कहा कि महिलाएं आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, लेकिन उन पर मातृत्व और घर संभालने की जिम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी में छात्राओं को वित्तीय सहायता के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा, साथ ही आईटीआई में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा व जॉब फेयर लगेंगे।

Share:

Next Post

पीथमपुर की सुरंग ने बजाई इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट की बैंड

Thu Mar 9 , 2023
तीन महीने बाद भी काम शुरू नहीं कर पाई कंपनी, इंदौर-पीथमपुर-धार का रेल संपर्क अटका इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत पीथमपुर की आधी-अधूरी सुरंग ने प्रोजेक्ट की बैंड बजा दी है। दो साल से ज्यादा समय से काम ठप है। हद तो अब हो रही है, जब ठेका देने के लगभग तीन महीने […]