खेल मध्‍यप्रदेश

महिला हॉकीः मप्र अकादमी ने जीता अकादमी जूनियर नेशनल का खिताब

– साई अकादमी को 2-1 से हराया, खेल मंत्री ने दी टीम को बधाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 से 16 अप्रैल, 2022 तक खेली गई दूसरी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर वूमेन अकादमी चैम्पियनशिप (2nd Hockey India National Junior Women Academy Championship) में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी (Madhya Pradesh State Women’s Hockey Academy) ने साई अकादमी (Sai Academy) को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मप्र राज्य महिला हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों को अकादमी जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप जीतने पर पूरी टीम एवं स्पोर्टिंग स्टॉफ को बधाई दी।


प्रतियोगिता में शनिवार को फायनल मुकाबला साई अकादमी और मप्र अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के तीसरे क्वार्टर के 34वें मिनट में मप्र अकादमी की खिलाड़ी भूमिक्षा साहू ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 43वें मिनट में म.प्र. अकादमी की खिलाड़ी ऋतिका सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।

मैच के चौथे क्वार्टर के 54वें मिनट में साई अकादमी की खिलाड़ी प्रिनी कांदिर ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-1 पर पहुंचा दिया। इसके पश्चात दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला मप्र हॉकी अकादमी ने 2-1 से जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिताः हरियाणा और तमिलनाडु फायनल में पहुंची

Sun Apr 17 , 2022
– रविवार को खेला जाएगा फानल मुकाबला, 3/4 स्थान के लिए महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच होगी भिड़ंत भोपाल। हॉकी इंडिया (Hockey India) तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 (12th Hockey India National Senior Men’s Hockey Championship-2022) प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को सेमी फायनल […]