इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर का अद्भुत मंदिरः जिसके कांच बेल्जियम से मंगवाए तो कारीगर ईरान से आए


इंदौर । इंदौर का कांच मंदिर (Glass temple of Indore) न केवल भारत (India) में, बल्कि विदेशों (Overseas) में भी मशहूर (Famous) है । इसने हाल ही में अपने सौ साल पूरे किए    हैं । इसके कांच बेल्जियम (Belgium) से मंगवाए गए तो कारीगर (Artisans) ईरान (Iran) से आए थे ।


आप किसी भी धर्म को मानते हों, लेकिन कुछ धार्मिक स्थलों पर जाकर मन अपने आप ही शांत होता है । ये मंदिर न सिर्फ अध्यात्म का प्रतीक होते हैं, बल्कि अपनी स्थापत्य कला, आर्किटेक्चर, बनावट और ख़ूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं । हर एक मंदिर पवित्रता और शांति का प्रतीक है । ऐसे ही देशभर में कई मशहूर मंदिर हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं । ऐसा ही एक मंदिर अहिल्यानगरी यानी इंदौर में भी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंदौर के ”कांच मंदिर” की।


इंदौर का कांच मंदिर न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी मशहूर है । इसने हाल ही में अपने सौ साल पूरे किए हैं । सर सेठ हुकुमचंद द्वारा इतवारिया बाजार में बनवाए गए इस मंदिर का पूरा इंटीरियर कांच से किया गया है, जिसके कांच बेल्जियम से मंगवाए गए तो कारीगर ईरान से आए थे ।

Share:

Next Post

Virat Kohli के लिए दूसरे टेस्ट से पहले बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह की लगी 'लॉटरी'

Wed Aug 11 , 2021
दुबई: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शून्य के स्कोर पर आउट होना विराट कोहली को महंगा पड़ गया. ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है. वर्ल्ड क्रिकेट का धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने घटिया प्रदर्शन के कारण अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर खिसक गया है. विराट कोहली […]