देश राजनीति

पूरे मनोयोग से पार्टी की जीत के संकल्प के साथ पंचायत चुनाव में कार्य करें : Swatantra Dev

लखनऊ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections in the state) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने वर्चुअल बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों संवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव महत्वपूर्ण होते है। इसलिए हमें पूरे मनोयोग से पार्टी की जीत के संकल्प के साथ पंचायत चुनाव में भी कार्य करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में युवा, महिला, पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग की बैठक करना है। संगठन को चुनाव लड़ना है, प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को उम्मीदवार मानकर कार्य करे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारियों व प्रमुख नेता योजनापूर्वक पंचायत चुनाव में कार्य करें। समाज के सभी वर्गोें को साथ लेकर सभी गांवों में प्रत्याशी का भ्रमण व सम्पर्क अभियान शुरू करने की योजना रचना बनायें। उन्होंने कहा कि ग्राम-बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का सक्रिय रूप में पंचायत चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। पंचायत चुनाव में पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं को ग्राम स्तर तक जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य निश्चित रूप से अपने घर पर पार्टी का झण्डा लगाऐ व बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मानाऐं। अपने घर पर पार्टी का झण्डा लगाएं साथ ही जिला व मण्डल स्तर पर भी पार्टी के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में सम्पर्क करने के लिए घर-घर सम्पर्क की योजना बनाकर आम मतदाता तक सीधें पहुंचकर पार्टी को विजयी बनाने की अपील करें।

उन्होंने प्रतिदिन जिला, ब्लाक व ग्राम स्तर पर पंचायत चुनाव की संचालन समिति की बैठक नियमित रूप से करनी है। साथ ही सेक्टर व मण्डल की टीम को पूरी तरह से सक्रिय भूमिका हो इसकी योजना बनाने पर बल दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4867, नए 708

Sat Apr 3 , 2021
इंदौर| 2 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 708 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।3867 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 2508 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3102 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 71699 हो गई है। साथ […]