देश

काम की खबर, जनरल डिब्बे में सफर करने वालों को 20 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए समय समय पर कई सौगात देता रहता है। इसी कड़ी में अब जनरल डिब्बे में यात्रा करने वालों के लिए मात्र 20 रुपए में पूड़ी-सब्जी और अचार उपलब्ध कराने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने गरीब यात्रियों के लिए 20 रुपए में 7 पूड़ियां (175 ग्राम), आलू की सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) की इकॉनोमी मील शुरू की है। इसके अलावा 50 रुपए में स्नैक्स मील का मैन्यू भी शुरू किया गया है।



करीब 350 ग्राम के इस मील में चावल और छोले/राजमाह, खिचड़ी, छोले एवं कुलचे/भटूरे, पावभाजी, मसाला डोसा शामिल हैं। आरंभ में यह सेवा 64 स्टेशनों पर शुरू की गई है। अभी 54 पर सेवा शुरू हो चुकी है और बाकी में शुरू की जा रही है। हर प्लेटफॉर्म पर आगे और पीछे जनरल कोच के सामने इस भोजन के स्टॉल लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पहले जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 10 रुपए में 5 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार मिला करता था। कोविड काल में यह व्यवस्था गड़बड़ा गई थी।

Share:

Next Post

GGPI में खुलासा: महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता में पिछड़ा भारत

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (GGPI) और महिलाओं के सशक्तीकरण और लैंगिक समानता के लिए काम कर रहे संगठन यूएन वीमेन (UN Women has) ने  अपनी नई रिपोर्ट द पाथ्स टू इक्वल में भारत को महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता के मामले में पिछड़े देशों की सूची में शामिल किया है। रिपोर्ट […]