बड़ी खबर

सिक्लियर सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा, अंदर भेजी गई एंबुलेंस

देहरादून: उत्तरकाशी के सिक्लियर में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताज़ा बयान में यह जानकारी दी. वही सुरंग के आसपास हलचल काफी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि 41 एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है.


एनडीआरएफ सहित बचाव कार्य में लगी तमाम एजेंसियां और स्वास्थ्य विभाग का हमला अलर्ट मोड पर आ गया है. मजदूरों को बाहर निकालने की खुशखबरी किसी भी वक्त आ सकती है. बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग का काम पूरी तरह से रोक दिया गया है और सुरंग के जिस स्थान पर मजदूर फंसे हैं वहां भी किसी भी वक्त बचाव कर्मी पहुंच सकते हैं.

Share:

Next Post

विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' में दिखेंगे चार वॉर सीक्वेंस, फिल्माने में छूटे मेकर्स के पसीने

Tue Nov 28 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जबसे फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ हैं, फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वॉर सीक्वेंस को बनाने में छूटे मेकर्स के पसीने बता दें कि यह फिल्म देश के पहले फील्ड […]