इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रांसपोर्ट हब में भीतरी सड़कों के काम शुरू

अब तक 46.22 करोड़ के टेंडर हुए, एमआर-12 का कुछ हिस्सा भी बनेगा

इंदौर। आईडीए ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत इंदौर के लिए स्वीकृत ट्रांसपोर्ट हब में विकास के काम तेजी से शुरू कर दिए हैं। 267.65 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में अब तक 46.22 करोड़ रुपए के कार्यों के टेंडर एजेंसियों को सौंपे जा चुके हैं। पहली किस्त के रूप में केंद्र ने योजना क्रियान्वयन के लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसी राशि से ये काम किए जा रहे हैं।


आईडीए टीपीएस-3 के तहत यह योजना विकसित कर रहा है। जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उनमें मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट हब में 75, 60, 30, 24 और 18 मीटर चौड़ी कांक्रीट सड़कों का निर्माण 21.15 करोड़, 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 9.44 करोड़, खुले क्षेत्रों में चहारदीवारी बनाने के लिए 2.43 करोड़ के अलावा ट्रांसपोर्ट हब से बायपास को मिलाने के लिए एमआर-12 के निर्माण का काम शुरू किया गया है। टुकड़ों-टुकड़ों में फिलहाल एमआर-12 के करीब दो किलोमीटर लंबे हिस्से में यह काम शहरी एबी रोड से बायपास के बीच होगा। केंद्र की पहली किस्त से मिली ज्यादातर राशि के टेंडर अवार्ड हो गए हैं, इसलिए आईडीए को काम करने के लिए अतिरिक्त फंड की जरूरत है। उम्मीद है कि नए वित्तीय वर्ष में आईडीए को और फंड मिलेगा।

कई जगह खड़ी फसल के कारण नहीं हो सका काम

सूत्रों ने बताया कि योजना के तहत जहां-जहां सड़कों के काम होना हैं, उनमें से कई जगह गेहूं की फसल खड़ी है। किसानों के आग्रह पर अब तक काम नहीं हो सका था, लेकिन अब फसल कटना शुरू हो गई है और अगले हफ्तेभर बाद तेजी से काम शुरू हो जाएंगे। टीपीएस-2 का कुल एरिया लगभग 143 हेक्टेयर है। इसमें 114 हेक्टेयर से ज्यादा निजी और 27 हेक्टेयर से ज्यादा सरकारी जमीन शामिल है।

ट्रांसपोर्ट की सभी जरूरी सुविधाएं रहेंगी

ट्रांसपोर्ट हब में सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इनमें ट्रक पार्किंग, कार पार्किंग, गैरेज, गोडाउन, ड्राइवर-क्लीनर फैसिलिटी, होटल-रेस्त्रां, एटीएम, पुलिस स्टेशन और पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं। प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में यह अपनी तरह की पहली योजना है, जहां इतने वृहद स्तर पर ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि इंदौर की स्थिति भौगोलिक दृष्टि से भी मध्य क्षेत्र में है और चारों तरफ शहर नेशनल हाईवे से जुड़ा है, इसलिए ट्रांसपोर्ट हब शहर के विकास को एक नई गति देगा।

Share:

Next Post

बंगाली से बायपास चौड़ीकरण...मुख्य मार्ग छोड़ दिया, मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क वाली रोड का भूमिपूजन...

Sun Mar 19 , 2023
अफसरों का कारनामा…दूसरी सड़क के चौड़ीकरण की दे दी मंजूरी होलकर प्रतिमा से बायपास तक सड़क का मामला, सांसद-विधायक बोले मुख्य मार्ग भी बनाओ इंदौर (Indore)। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक पीडब्ल्यूडी (PWD) को मुख्य मार्ग को चौड़ा कर नया बनाना था, लेकिन विभाग (Department) ने दूसरे छोटे रास्ते को चौड़ा करने की […]