नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2023 के धूम-धाड़के के बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर वर्ल्ड कप (World Cup ) का आयोजन होना है और खबर है कि टूर्नामेंट के दौरान होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) लीग मैच की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की राइवलरी को देखने के लिए फैंस का तांता लगा रहता है। देश-विदेश के लोगों की भीड़ इस मैच को देखने के लिए उमड़ती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसे देश के सबसे बड़े स्टेडियम में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। 2016 के बाद भारतीय सरजमीं (Indian soil) पर इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपने का फैसला किया है। इस स्टेडियम में फैंस के बैठने की क्षमता 1 लाख की है और यह देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान भव्य तरीके से करेगा।
अगर सब कुछ सही रहा तो वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 12 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं जिनमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम के साथ मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर और धर्मशाला शामिल हैं। इन्हीं मैदानों पर प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच बेंगलुरू और चेन्नई में खेल सकता है। वहीं तीसरे वेन्यू के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बात जारी है। वहीं अपने बांग्लादेशी प्रशंसकों की यात्रा की दूरी को कम करने के लिए इस टीम के सभी मैच कोलकाता और गुवाहटी में आयोजित किए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved