खेल

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, सेमीफाइनल लगभग पक्का!

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) में न्यूजीलैंड ने गुरुवार (9 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से रौंद दिया है. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की लंका लग गई है. यानी इन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए अब तक तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकी हैं. जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है. अब यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है, तो अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े मार्जिन से हराना होगा.


हालांकि उसके लिए यह करपाना बेहद मुश्किल होगा. जबकि अफगानिस्तान को भी अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को काफी बड़े अंतर से हराना होगा. मगर अफगानिस्तान को तो बाहर ही समझना चाहिए, क्योंकि उसके लिए भी यह नामुमकिन ही होगा. ऐसे में न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी ज्यादा मजबूत है.

मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 23.2 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 45, डेरेल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट झटके.

Share:

Next Post

Diwali 2023: धनतेरस और दिवाली पर करें मां लक्ष्मी की आरती, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2023) का सप्ताह धनतेरस से शुरू हो जाता है. इस बार धनतेरस (Dhanteras 2023) 10 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा और दिवाली का त्योहार 12 नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा. धनतेरस और दिवाली (Dhanteras and Diwali) के दिन धन वैभव की देवी लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है. कहते […]