मुंबई (Mumbai)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023:) शुरू होने का समय अब नजदीक आ रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मेन्स वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023:) का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत के अलग अलग स्टेडियम पर करने जा रही है. यह ऐसा पहला वर्ल्ड कप (World Cup 2023:) है, जिसका पूरा आयोजन भारत में होगा. इसके पहले 2011, 1996 और 1987 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो चुका है, लेकिन तब भारत के अलावा एशिया के दूसरे क्रिकेट खेलने वाले देश भी मेजबान बने थे. वर्ल्ड कप 2023 के ठीक पहले टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्जा जमाया है. टूर्नामेंट में दोनों बड़े एशियन प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और श्रीलंका को बड़ी मात देने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के पहले टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा है.
टीम इंडिया: कहां हो सकता है बदलाव
एशिया कप में जो कमजोर कड़ी दिखी है, उनमें श्रेयस अय्यर के फिट न होने के अलावा अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव, और शार्दुल ठाकुर हैं. सूर्य कुमार यादव वनडे में उस तरह का फॉर्म नहीं दिखा पाते हैं, जिस तरह से वह टी20 खेलते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के साथ फिटनेस अभी भी चिंता बनी हुई है. दूसरी ओर अक्षर पटेल गेंदबाजी के रूप में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. जबकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में सफल नहीं हो रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी एक आलराउंडर के रूप में चुने गए हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं. श्रेयस फिट नहीं रहते तो तिलक वर्मा जैसे युवा को मौका मिल सकता है.
इस वर्ल्ड कप में ये टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड शामिल हैं. हालांकि इस बार वेस्टइंडीज टूर्नामेंट नहीं खेल रही है. वह पहले 2 वर्ल्ड कप की चैंपियन रही है. लेकिन 1979 के बाद वेस्टइंडीज कभी भी यह खिताब नहीं जीत पाई. 2023 में टीम के लिए बड़ा झटका यह रहा कि वह क्वालिफाई ही नहीं कर सकी. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शिड्यूल के अनुसार मैच 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहे हैं और फाइनल 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का सबसे अहम मैच 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया: इन मोर्चों पर दूर हुई चिंता
कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ओपनिंग के लिए बेहतर दिख रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कठिन पिच पर 1 शतक और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फिफ्टी लगाई. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में जहां विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया, वहीं कमबैक मैच में केएल राहुल ने भी शतक जड़कर टीम मैनेजमेंट की मिडिल आर्डर की चिंता दूर कर दी. वहीं उनके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या मध्य क्रम संभालेंगे. वहीं पांड्या एक आलराउंडर के रूप में मजबूत कड़ी हैं. एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन ने साबित किया कि यह जोड़ी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी में शामिल है. इनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी तैयार हैं.
प्रमुख स्टेडियम
कुल मिलाकर, 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान 10 भारतीय शहरों में 48 मैच खेले जाएंगे. प्रमुख स्टेडियम में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, ईडन गार्डेन क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता, धर्मशाला, नई दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई शामिल हैं.
टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है. हालांकि टिकट खरीदने से पहले फैंस को आईसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अगस्त से शुरू हो गई है. अगर आप भी वर्ल्ड कप के किसी मैच को देखने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. टूर्नामेंट के सभी मैच में वहीं मैदान में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के अंतिम 15 खिलाडियों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है.
वर्ल्ड कप: किसी मैच में भारत की पहली जीत
साल 1975 में पहली बार वर्ल्ड कप क्रिकेट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का पहला ही मैच 7 जून 1975 को भारत और इंग्लैंड के बीच था, जिसमें भारत को बुरी तरह से हार मिली. इसके 5 दिन बाद भारत का दूसरा मैच ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था. इस मैचे से पहले वनडे फॉर्मेट में भारत को अबतक जीत नसीब नहीं हुई थी. इसलिए टूर्नामेंट में अपनी साख बनाए बनाए रखने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था. फिलहाल मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आया और न सिर्फ वर्ल्ड कप क्रिकेट के इतिहास, बल्कि वनडे फॉर्मेंट में भारत को पहली जीत मिली. इस जीत में भारत की ओर से 4 प्लेयर्स का योगदान खास था.
