विदेश

दुनिया अगली महामारी के लिए तैयार हो : WHO

जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने सोमवार को कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर तरीके से तैयार होना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश करने के लिए देशों का आह्वान किया.

दिसंबर 2019 में चीन में पहले मामलों की पहचान होने के बाद अब तक 27.19 मिलियन से ज़्यादा लोग कोरोनवायरस से संक्रमित हैं और अब तक 888,326 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है. “यह आखिरी महामारी नहीं होगी,” टेड्रोस ने जिनेवा में एक समाचार ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि “इतिहास हमें सिखाता है कि प्रकोप और महामारी जीवन का एक तथ्य है, अगली महामारी आएगी तो दुनिया को तैयार होना चाहिए, इस बार की तुलना में अधिक तैयार. ” इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए दुनियाभर के देशों को अपने यहां हेल्थ सिस्टम को मजबूत बनाते हुए और ज़्यादा निवेश पर ज़ोर देना चाहिए.

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा था कि वह बच्चों को विद्यालयों में लौटते हुए, लोगों को काम पर वापस जाते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन इसी के साथ किसी भी देश का बर्ताव ऐसा नहीं होना चाहिए जैसे कि महामारी खत्म हो गई हो.

उन्होंने कहा कि अगर कोई देश स्थिति को सामान्य करने की दिशा में वाकई में गंभीर है तो उन्हें वायरस के संचरण पर रोक लगाना होगा और जिंदगियां बचानी होंगी. ट्रेडोस ने कहा, “बिना किसी नियंत्रण के चीजों को खोलना तबाही को आमंत्रित करने जैसा है.”

Share:

Next Post

रूस के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री जयशंकर, एलएसी पर हालात 'बहुत गंभीर'

Tue Sep 8 , 2020
चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को चार दिवसीय रूस यात्रा के लिए रवाना होंगे। जयशंकर मॉस्को में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री यात्रा के दौरान ईरान में रुक सकते हैं। मामले की […]