इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, देपालपुर के दो वार्ड में लडऩे के लिए नहीं मिले प्रत्याशी

  • भाजपा के पर्यवेक्षक के सामने चार वार्डों से नहीं आए आवेदन, दो पर ढूंढकर लाए

इंदौर, संजीव मालवीय। दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की हालत नगर परिषद में ही खराब है। देपालपुर जैसी नगर परिषद के चार वार्डों में पार्टी को चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिले। पर्यवेक्षक ने बड़ी मुश्किल से दो वार्डों में प्रत्याशी बनाने के लिए दो कार्यकर्ताओं को राजी किया, फिर भी दो वार्ड खाली पड़े हैं। हातोद नगर पंचायत में कल रायशुमारी होगी।

आज से नगर परिषद के नामांकन भी शुरू हो गए हैं। इसके पहले भाजपा ने सभी 8 नगर परिषदों में वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था, ताकि वहां मिले आवेदनों के आधार पर रायशुमारी की जा सके। देपालपुर नगर परिषद के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी को पर्यवेक्षक बनाया था। 15 वार्डों के लिए जब वे रायशुमारी करने पहुंचे तो वहां 11 वार्डों से तो पर्याप्त आवेदन आ गए, लेकिन चार वार्डों के लिए किसी ने भी चुनाव लडऩे का आवेदन नहीं दिया। इसकी जानकारी सोमानी ने वरिष्ठ नेताओं को भी दी। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा के पास प्रत्याशियों का टोटा होना बड़े नेताओं को भी आश्चर्य में डाल गया।


बताया जाता है कि इस परिषद में कांग्रेसी नेताओं का अच्छा-खासा प्रभाव है और इस कारण भाजपा के प्रत्याशी ढूंढे से नहीं मिल रहे हैं। यहां और हातोद में नगर परिषद भी कांग्रेस की ही है। स्थानीय नेताओं ने बाद में चार में से दो वार्ड, जिसमें 15 नंबर वार्ड से हुकुम पटेल और 10 नंबर वार्ड में सतीश मारू की पत्नी का आवेदन करवाया गया। काफी जद्दोजहद के बाद 3 और 7 नंबर वार्ड में एक भी आवेदन नहीं आ पाया। यानि अगर यहां से किसी को खड़ा नहीं किया गया तो ये दोनों वार्ड निर्विरोध हो जाएंगे। ऐसे में भाजपा का नुकसान ही होगा। मेरी जानकारी में यह बात नहीं आई है। अभी पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी करने के बाद जो रिपोर्ट दी है, उसके लिफाफे ही नहीं खोले गए हैं। -राजेश सोनकर, जिलाध्यक्ष भाजपा

सात नगर परिषदों में रायशुमारी, एक की कल
भाजपा ने प्रत्याशियों के लिए रायशुमारी की है। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। यह पर्यवेक्षक वहां के वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक क्षेत्र के लोगों तथा कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी राय लेकर आए हैं। सात नगर परिषद के लिफाफे जिला भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं, वहीं हातोद नगर परिषद की रायशुमारी कल होना है। रायशुमारी के बाद प्रत्याशियों के नामों की पैनल तय की जाएगी।

Share:

Next Post

फरियादी से राजीनामा कर छूटेगा राजगृही कालोनी का धोखेबाज

Sat Jun 11 , 2022
इंदौर। राजगृही नगर कॉलोनी की जमीन धोखाधड़ी (Fraud) के  मामले का एक आरोपी फरियादी से राजीनामा करने के बाद जेल (Jail) से छूट सकेगा। उसे मुख्य आरोपी जयंत बम (Jayant) को जमानत (Bail) मिलने का लाभ मिला। सूत्रों के मुताबिक बैंगलुरु निवासी मुलजिम अभय पिता सुरेंद्र जैन न्यायिक हिरासत में जेल में है। गंभीर बीमारियों […]