भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवालयों में हो रहा बाबा भोलेनाथ के पूजन-अभिषेक

भोपाल। आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। साथ ही कृष्ण प्रक्ष त्रयोदशी के साथ सोम प्रदोष व्रत का संयोग बना है। इस शुभ दिवस पर शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। श्री बड़वाले महादेव, गुफा मंदिर, श्री मुक्तेश्वर महाराज मंदिर छोला, श्री पिपलेश्वर मंदिर कोटरा गांव, मां पहाड़ा वाली मंदिर कोलार नयापुरा, श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा, शाहपुरा शिव मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों मेेंं सुबह पांच बजे से ही शिव अर्चना, शिव चालीसा आदि के पाठ शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का दूध, बिल्व पत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर अभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में या अपने-अपने घरों में पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं। श्रद्धालु शिवजी को बेलपत्र व पुष्प अर्पित कर रहे हैं। कोलार नयापुरा मां पहाड़ा वाली मंदिर मे विराजित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने श्रद्धालु आ रहे हैं। वहीं शाहपुरा शिव मंदिर गांधी नगर शिव मंदिर गुफा मंदिर समेत शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्त आने लगे हैं। सुबह से शिवजी का जलाभिषेक किया जा रहा है।


शाम को निकलेगी बाबा मुक्तेश्वर की सवारी
आज शाम छोला विश्राम घाट पर विराजित मुक्तेश्वर महाराज जी का गुलाब व मोगरे के फूलों से विशेष श्रंगार किया जाएगा। उनकी पालकी भी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। वहीं पुराने शहर के कायस्थपुरा स्थित श्री बड़वाले मंदिर में विराजे श्री बटेश्वर महाराज जी का भी विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

Share:

Next Post

अनुराग द्वारी को दिया गया प्रतिष्ठित लोकजतन अवार्ड

Mon Jul 25 , 2022
कल शाम जब भोपाल को सावन अलगारों बौछारों से भिगो रिया था, उसी वखत एनडीटीवी भोपाल के रिजिड़ेंट एडिटर अनुराग द्वारी को गांधी भवन में लोकजतन अवार्ड से नवाजा जा रिया था। जनवादी विचारों की पत्रिका लोकजतन असली और रेडिकल सहाफियों (पत्रकारों) को ही ये अवार्ड देती है। अभी तक भोपाल के लज्जाशंकर हरदेनिया, बस्तर […]