आचंलिक

माँ सरस्वती का पूजन कर मांगा ज्ञान का आशीष..शैक्षणिक संस्थानों में आयोजन, भजन भी किए

नागदा। बसंत पंचमी पर बुधवार को सरस्वती पूजन के आयोजन हुए। शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन करके ज्ञान का आशीष मांगा। इस दिन छात्र-छात्राएं पीले वस्त्र पहनकर स्कूल पहुँचे।



इसके अलावा कई जगहों पर महिलाओं ने भजन भी किए। गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सेवानिवृत्त शिक्षिका पदमा व्यास की तरफ से छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के उद्देश्य से 55 इंच का एलईडी टीवी प्रदान किया गया। अतिथि परिचय समिति के सदस्य जितेंद्र कुशवाह ने दिया। स्वागत प्राचार्य अरुण शर्मा, प्रधानाचार्य श्वेता त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर राजेश तिवारी, सुरेशचंद्र गुप्ता, समाजसेवी रामसिंह शेखावत, दिनेशचंद्र मूंदड़ा आदि मौजूद थे। गांधीग्राम कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन गाए। इस अवसर पर महिलाएँ पीली साड़ी पहन एकत्रित हुई। महिलाओं ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजन भी किया। इसी दिन पुलवामा हमले की बरसी होने पर महिलाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष शिल्पा गुप्ता, उपाध्यक्ष संगीता खंडेलवाल, सचिव मीना अग्रवाल, श्यामल पोरवाल, रिश्ता खटोर, बरखा खटोर, कविता अग्रवाल, प्रेमलता बिंदल, श्रीकांत बिंदल, लता खेतान, प्रीति पोरवाल, सविता सिसौदिया, कविता तिवारी, चेतना उपाध्याय, अर्चना वर्मा, काजल तिवारी, दुर्गा लीलानी आदि महिलाएँ मौजूद थी।

Share:

Next Post

नासा ने चंद्रमा के रहस्यमयी दक्षिणी ध्रुव पर भेजा चंद्रयान, स्पेसएक्स ने लॉन्च किया रॉकेट

Thu Feb 15 , 2024
डेस्क: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 52 साल बाद दोबारा से चंद्रमा अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत 15 जनवरी को स्पेसएक्स ने चंद्र लैंडर ले जाने वाले फॉल्कन-9 रॉकेट को लॉन्च किया है. यह रॉकेट सफलतापूर्वक ओडिसियस लैंडर को पृत्वी की कक्षा में अलग कर दिया. रॉकेट के बोर्ड में नासा की […]