टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi कंपनी की नयी Redmi TVs भारत में जल्‍द हो सकती है लांच

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में अपनी नयी व लेटेस्‍ट Redmi TVs रेंज जल्‍द ही लांच कर सकती है जिसका खुलासा खुद Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने Redmi Note 10 सीरीज़ वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दौरान किया। आपको बता दें, कंपनी पिछले साल Redmi TVs मॉडल्स की रेंज चीन में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, रेडमी ब्रांड भारत में फिलहाल स्मार्टफोन, पावर बैंक, ऑडियो, एक्सेसरीज़ और वियरेबल्स ही कवर करता है। भारत में Redmi TVs के आगमन की घोषणा के अलावा, मनु कुमार जैन ने Mi ब्रांड से Redmi ब्रांड के अलग होने का भी ऐलान किया।

मनु कुमार जैन ने कहा, “पिछले साल, हमारे रेडमी ब्रांड ने नई कैटेगरी में एंट्री के साथ एक बड़ा कदम उठाया था।” उन्होंने इवेंट कहा “हमने अपनी फोन-प्लस स्टेटजी शुरू की और कई नए कैटेगरी के तहत प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जैसे पावर बैंक, TWS और फिटनेस बैंड आदि। वहीं, इस साल 2021 में हमें कुछ बड़ा पेश करने पर गर्व है! ”


Redmi ब्रांड के तहत Xiaomi द्वारा लॉन्च किया गया पहला टीवी Redmi Smart TV 98-inch था, जिसे पिछले साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। बीजिंग आधारित कंपनी ने बाद में अपने रेडमी टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए Redmi Smart TV X50, Redmi Smart TV X55, और Redmi Smart TV X65 को मई महीने में लॉन्च किया। इस कैटालॉग में Redmi Smart TV A सीरीज़ और Redmi Smart TV A65 के साथ विस्तार हुआ।

हाल ही में शाओमी ने पिछले महीने Redmi Max 86-inch Ultra HD TV को लॉन्च किया, जिसके साथ Redmi K40 सीरीज़ स्मार्टफोन को पेश किया गया था। Xiaomi ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है कि किस रेडमी टीवी मॉडल्स को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि इससे संबंधित जानकारी से जल्द ही पर्दा उठाया जाएगा।

यहां यह बताना भी जरूरी है कि Xiaomi भारत में Mi TV लाइनअप के तहत टीवी पेश कर चुकी है, जिसकी टक्कर मार्केट में मौजूद नए ब्रांड्स जैसे TCL और Vu के साथ-साथ Samsung, LG और Sony जैसे ब्रांड्स से होती है।

Share:

Next Post

America में corona संक्रमित हुए 2.89 करोड़ से भी अधिक

Sun Mar 7 , 2021
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global pandemic ) कोरोना वायरस corona virus(covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका ( America)  में संक्रमितों की संख्या 2.89 करोड़ पहुंच गई है। वही इससे अब तक 5.24 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की […]