टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

Yamaha की बिक्री में हुआ सुधार, सारी बाइकें छोड़ इस स्कूटर पर टूट पड़े लोग

नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू बाजारों (Domestic Markets) में यामाहा की बिक्री (Yamaha sales) में काफी सुधार हुआ है। यामाहा RayZR, यामाहा FZ और यामाहा MT15 ने अपना सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया है। कंपनी ने अप्रैल 2024 में बिक्री में साल-दर-साल और MoM दोनों आधार पर वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल 2024 में यामाहा की बिक्री 19.19% बढ़कर 63,098 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 52,939 यूनिट थी। यह 10,159 यूनिट की वॉल्यूम ग्रोथ थी।


RayZR और डेस्टिनी की बिक्री
यह RayZR स्कूटर था, जो पिछले महीने 14,055 यूनिट की बिक्री के साथ बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर था। अप्रैल 2023 में बेची गई 9,945 यूनिट की तुलना में यह 41.33% की वृद्धि थी। यह वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में 22.27% हिस्सेदारी रखता है, जो अपने आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ खरीदारों को आकर्षित करता है। यह अप्रैल 2024 में बिकने वाले टॉप-10 स्कूटरों की लिस्ट में हीरो डेस्टिनी से भी आगे 9वें स्थान पर रहा।

FZ और MT15 की बिक्री
यामाहा FZ की बिक्री में गिरावट का अनुभव किया, जो अप्रैल 2024 में 34.17% गिरकर 13,778 यूनिट हो गई। यह पिछले साल इसी महीने में बेची गई 20,931 यूनिट के मुकाबले थी। यह यामाहा MT15 थी, जिसकी बकाया डिमांड 198.93% बढ़कर 13,359 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 4,469 यूनिट्स से 8,890 यूनिट की वृद्धि है।

R15, फसिनो, एयरॉक्स और R3/MT3 की बिक्री
R15 की बिक्री भी 1.31% की मामूली गिरावट के साथ 11,146 यूनिट रह गई। यामाहा फसिनो की बिक्री सालाना आधार पर 40.06% बढ़कर 8,824 यूनिट हो गई, जबकि बिक्री लिस्टी में एयरॉक्स (1,902 यूनिट) और R3/MT3 (34 यूनिट) भी शामिल हैं।

Share:

Next Post

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए नार्वे की कंपनी से की डील

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर (Hydrogen electrolyzer) के मैन्युफैक्चरिंग के लिए टेक्नोलॉजी लेने को लेकर नॉर्वे की नेल AS के साथ समझौता किया है। नॉर्वे की कंपनी (Norwegian company.) ने बयान में कहा कि नेल हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर AS (Hydrogen Electrolyzer AS) के साथ समझौता […]