मनोरंजन

Yami Gautam Birthday Special: यामी गौतम बनना चाहती थीं IPS अफसर, लॉ की पढ़ाई कर बन गईं एक्ट्रेस

डेस्क: यामी गौतम (Yami Gautam) के लिए आज बेहद खास दिन है. शादी के बाद वह अपना पहला जन्मदिन (Yami Gautam Birthday) मना रही है. 28 नवंबर यानी आज यामी 33 साल की पूरी हो गई हैं.

एक्ट्रेस का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुआ था. पढ़ने में बेहद होशियार यामी की शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से हुई. ‘नेचुरल ब्यूटी’ के नाम फैंस उन्हें पुकारते हैं. यामी कभी आईपीएस अफसर बनाना चाहती थीं, लेकिन तकदीर का राह उन्हें पहले टीवी और फिर बॉलीवुड तक ले आई.

यामी गौतम (Yami Gautam) ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई की थी. उस समय वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने बाद में एक्टिंग की ओर रुख करने का फैसला किया और मुंबई आकर अपने करियर को रफ्तार दी.

यामी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हैं ‘चांद के पार चलो’ सीरियल से की थी. फिल्मों में अभिनय की शुरुआत यामी गौतम ने कन्नड़ फिल्म उल्लास उत्साह से की थी. उनकी यह फिल्म साल 2009 में आई थी. इसके बाद यामी गौतम ने पंजाबी और तेलुगु फिल्म में भी काम किया है.


यामी ने अपने काम से अपनी पहचान बनाई और फिर बॉलीवुड तक पहुंच गईं. यामी गौतम ने फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में थीं. यामी गौतम के साथ काम करने वाले अक्सर यह कहते हैं कि उनको हर बात साफ और सीधे सुनना पसंद है.

यामी गौतम अगले साल इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लेगी. एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में गॉडफादर न होने और करियर को अपने दम पर बनाने की बात कही थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं खुद अपनी गॉडफादर हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा परिवार था जो मेरे जीवन में का सपोर्ट सिस्टम रहा है. यामी के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री को कभी भी पूरी तरह से नहीं समझा जा सकता है.

उन्होंने कहा था लोग हमेशा आपको करियर के लिए सलाह दे रहते हैं. लेकिन यह आपको तय करना है कि क्या उन बातों को एडॉप्ट करना है या छोड़ना है. यामी ने कहा था कि मैं हमेशा काम के लिए फोकस्ड रहना है और अच्छी स्क्रिप्ट चूज करनी है.

यामी गौतम सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी रखती हैं. वह काफी समय से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश में भी जमीन लेकर एक ग्रीन हाउस बनाया है और वहां वह आर्गेनिक खेती करती हैं. उन्होंने इसी साल 4 जून को फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है.

Share:

Next Post

आज हुकमचंद मिल के मजदूर और उनके परिजन बैठेंगे उपवास पर

Sun Nov 28 , 2021
हक की लड़ाई के लिए दोपहर 12 बजे से शुरू होगा उपवास इंदौर। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हुकमचंद मिल (Hukamchand Mill) के मजदूरों (Laborers) को 12 तारीख को 30 साल पूरे हो जाएंगे। अभी तक अपने हक का पैसा नहीं मिलने पर वे आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। इसके तहत आज दोपहर […]