उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल आधे घंटे तक महाकाल के बाहर लठ्ठ चले और अफरा-तफरी मची

  • महाकाल लोक के पास पार्किंग के बाहर दुकान लगाने की बात पर कल दोपहर हुआ झगड़ा-चाकू लगने से युवक घायल

उज्जैन। कल दोपहर महाकाल लोक के बाहर जयसिंहपुरा और चारधाम क्षेत्र में पार्किंग के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाने की बात पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और जमकर लठ्ठ व पाईप चले। इस दौरान एक युवक को चाकू भी लग गया। आए दिन इस तरह की घटनाएँ हर दिन होती हैं। महाकाल लोक पार्किंग के पास जयसिंहपुरा निवासी अरुण माली फूल प्रसादी की दुकान लगाता है। उसके पास भीम भाट की भी दुकान लगती है। कल दोपहर में दोनों के बीच डलिया बेचने और दुकान लगाने की बात पर विवाद हो गया और कुछ देर में ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों के परिवार के लोग आए और जमकर लठ्ठ व पाईप चल गए। इस दौरान भीम के परिवार ने मिलकर अरुण पर चाकू से तीन वार कर उसे घायल कर दिया और उसे बचाने आए पिता और बेटे को भी लट्ठ से बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इस झगड़े में दोनों परिवारों की महिलाएँ भी कूद पड़ी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई और झगड़े को शां कराया तथा घायलों को अस्पताल लेकर आए।



पुलिस ने अरुण की शिकायत पर भीम भाट, संजय भाट, गोगा भाट, गोलू भाट, कुणाल भाट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि इस घटना के बाद वहाँ लगने वाली सभी टेबलें हटवा दी गईं तथा नगर निगम को पत्र लिखेंगे और कहा जाएगा कि दोबारा महाकाल लोक के आसपास इस तरह की टेबलों वाली दुकान लग लगने दे। पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक के बाहर जयसिंहपुरा क्षेत्र में सड़क के दोनों इस तरह से टेबल और ठेले लगाने वालों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है और श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता कर रहे हैं। फूल, प्रसादी तथा खाद्य सामग्री के श्रद्धालुओं से मुँॅहमांगे दाम वसूल रहे हैं। यहाँ दुकान लगाने वाले आए दिन बात-बात पर मारपीट पर उतारू हो रहे हैं और एक माह पहले ऐसे ही लोगों ने महाकाल लोक के सिक्यूरिटी गार्ड पर भी हमला किया था।

महाकाल लोक के बाहर नहीं लगी पुलिस चौकी
महाकाल लोक बनने के बाद जयसिंहपुरा क्षेत्र में अपराधों से बचने के लिए यहाँ पर पुलिस चौकी लगाकर पुलिस बल लगाए जाने की बात कही गई थी लेकिन अब तक प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है और आए दिन हो रहे विवादों के बावजूद भी यहाँ पर पुलिस व्यवस्था मजबूत करने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे विवादों के चलते किसी भी दिन यहां गंभीर वारदात हो सकती है।

Share:

Next Post

जान जोखिम में रखकर दो हजार बच्चों को पढ़ा रहे हैं 60 टीचर्स

Sat Jul 15 , 2023
क्रिस्ट ज्योति स्कूल के पास नहीं हैं फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम, एनओसी आवेदन निरस्त उज्जैन। शिक्षा के क्षेत्र में उज्जैन शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहाँ के निजी स्कूल अब और भी एडवांस तरीके से अपने स्टूडेंट्स को शिक्षा दे रहे हैं। इसमें से एक है क्रिस्ट ज्योति स्कूल, लेकिन बच्चों की […]