उत्तर प्रदेश देश

धर्मांतरण पर भडक़े योगी, 40 गिरफ्तार

अयोध्या। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर भडक़े मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) ने एक्शन तेज कर दिया है। पूरे प्रदेश में प्रशासन ने आज जबरदस्त कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण को रोकने के लिए राज्य के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी (Raid) कर 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
पिछले एक महीने में कई मौलवियों व कट्टरपंथियों को इसी मामले में हिरासत में लिया जा चुका है, जिनसे मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार (State Government) के निर्देश पर अयोध्या (Ayodhya) में प्रशासन द्वारा देर रात कई जगह छापे मारे गए और 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं कानपुर में भी दो स्थानों पर छापे मारकर 2 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। कानपुर में ही एटीएस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 40 तक पहुंच गई है।

अफसर भडक़ा रहा था धर्मांतरण के लिए
हाल ही में राज्य के ही एक आईएएस अफसर इफ्तिखार खान (IAS Officer Iftikhar khan) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह धर्मांतरण के लिए लोगों को भडक़ा रहा था।इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य सरकार (State Government) ने धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू की थी और इस मुहिम के तहत राज्यभर से लोगों की गिरफ्तारियां की गईं।


Share:

Next Post

तंबाकू जैसा है फेसबुक, इंस्टाग्राम से बच्चों को दे रहा पहली सिगरेट, सांसद ने खुद बनाया फेक अकाउंट और कमियां गिनाईं

Sat Oct 2 , 2021
वाशिंगटन। ‘इंस्टाग्राम (Instagram) बच्चों के लिए पहली सिगरेट (Sigrate) जैसा है, इसका लक्ष्य किशोर होने तक उन्हें सोशल मीडिया (social media) के नशे की गिरफ्त में लेना है।’ नए सोशल मीडिया की यह कड़वी परिभाषा अमेरिकी सीनेटर ऐड मार्की (US Senator Ed Markey) ने इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी फेसबुक (Facebook) की ग्लोबल सुरक्षा प्रमुख एन्टीगोन […]